मासूमियत भरी मुस्कान के चलते विदेश में भी छाईं दीपिका पादुकोण

समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ

एथेंस एयरपोर्ट की गैलरी में मिला सबसे बड़ा प्रामाणिक मुस्कान का सम्मान

मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण बी-टाउन इंडस्ट्री की टाप हसीनाओं में से एक हैं। फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से डेब्यू करने वाली दीपिका अब तक कई फिल्मों में काम कर अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। दीपिका ने बालीवुड ही नहीं हालीवुड में भी काम किया। दीपिका ने एक बार फिर अपनी सादगी भरी मुस्कान से दुनिया के करोड़ों लोगों के दिल जीत लिया है। मासूमियत को जीकर दिखाने वाली ये मुस्कान अब दुनिया की धरोहर बन चुकी हैं। दरअसल, एथेंस एयरपोर्ट पर दुनिया भर के कुछ चुनिंदा लोगों के मुस्कुराते हुए चेहरों की प्रतिमाएं बनाकर रखी गई हैं। इन प्रतिमाओं में मौजूद लोगों की मुस्कान को ‘प्रामाणिक मुस्कान’ माना गया है। इनमें एक स्टैचू दीपिका पादुकोण है। हालांकि, स्टैचू के साथ हर एक इंसान के नाम को नहीं जोड़ा गया। हर एक स्टैचू के साथ उस इंसान का पेशा और देश का नाम लिखा हुआ है। इसके साथ ही बताया गया है कि स्टैचू किस से बना है। दीपिका के इस प्रतिमा में वो साड़ी और गले में ट्रेडिशनल चोकर पहने हुए हैं, जिसके साथ उन्होंने बन बनाया हुआ है। दीपिका का यह लुक बैंगलुरु में हुए उनके वेडिंग रिसेप्शन जैसा है। दीपिका की तस्वीर के नीचे लिखा है- ‘भारतीय बॉलीवुड एक्ट्रेस एथेंस इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मुस्कुराते हुए। ग्रे मार्बल, 2020 एडी। दीपिका पादुकोण की ये तस्वीर सोशल मीडिया पर छाई हुई है और उनके फैंस एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं।

Don`t copy text!