13 को चलेगा विशेष अभियान

बाराबंकी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि आगामी 1 जनवरी 2021 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रांे के निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण-2021 के अन्तर्गत आगामी 13 दिसम्बर को विशेष अभियान तिथि घोषित किया गया है। उक्त अभियान में नियुक्त पदाभिहित अधिकारी, बूथ लेबिल अधिकारी अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्रों पर उपस्थित रहकर अर्ह व्यक्तियों से दावें और आपत्तियाॅ प्राप्त करेंगे। अर्हता 1 जनवरी 2021 को 18 वर्ष या इससे अधिक आयु पूण्र कर चुके हो, ऐसे नागरिक मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित कराना चाहते है तो वह अपने से सम्बन्धित मतदान केन्द्र पर नियुक्त पदाभिहित अधिकरी, बूथ लेबिल आफिसर या तहसील कार्यालय में स्थापित मतदाता पंजीकरण केन्द्र पर सम्पर्क स्थापित कर सकते है। मतदाता सूची में नाम बढ़ाने हेतु फार्म-6, मतदाता सूची में नाम काटने हेतु फार्म-7, नामों को शुद्ध कराने हेतु फार्म-8 एवं नामों को अन्यत्र रखने हेतु फार्म-8क भरकर जमा कर सकते है।

 

 

Don`t copy text!