नगर पालिका परिषद रूदौली के सीमा विस्तार को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल बढ़ी
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)ग्राम पंचायत चुनाव से पहले नगर पालिका परिषद के सीमा विस्तार को लेकर प्रशासनिक स्तर पर हलचल बढ़ गई है।नगर पालिका परिषद रुदौली के सीमा विस्तार की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने के आसार बन गए हैं।
मालूम हो कि नोटिफाइड एरिया रुदौली को 6 फरवरी 1986 को शासन ने नगर पालिका परिषद का दर्जा प्रदान किया था।नोटिफाइड एरिया के 36 मोहल्ले का परिसीमन कर 25 वार्डों का गठन किया गया।एक दशक से नगर पालिका परिषद के विस्तार की मांग स्थानीय स्तर पर की जाती रही है।भारतीय जनता पार्टी की सरकार में स्थानीय नेताओं ने नगर पालिका परिषद रुदौली की सीमा के विस्तार कराने की मांग विधायक रुदौली रामचंद्र यादव से की थी।विधायक ने विस्तार के लिए नगर विकास मंत्री प्रमुख सचिव नगर विकास से कार्रवाई की मांग की थी।
विधायक के प्रयास पर 2018 में नगर पालिका परिषद रुदौली के विस्तार के लिए शासन को उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी के माध्यम से रिपोर्ट भेजी थी।शासन के निर्देश पर पालिका विस्तार के लिए 1 नवंबर 2018 को हुई पालिका बोर्ड की बैठक में सीमा विस्तार का विरोध किया गया था।भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष सतिंद्र प्रकाश शास्त्री,नामित सभासद अनिल कुमार मिश्र,दुर्गेश श्रीवस्तव ने 23 नवम्बर को सीमा विस्तार कराए जाने का पत्र विधायक /सभापति सार्वजनिक निगम उपक्रम एवं समितियां उत्तर प्रदेश को सौपा।नई प्रस्ताव में
नगर पालिका परिषद रूदौली के सीमा विस्तार में प्रस्तावित 25 गाँव टीकर,सेलुहुमऊ,खतीरपुर,चितईपुर,सलेमपुर,कादिरपुर,लखमीपुर,गुलचप्पा खुर्द,भेलसर आंशिक,सरायपीर आंशिक जहानपुर,खैरनपुर,जसमढ़,जलालपुर,करीमपुर,सराय हामिद,परसौली,मिर्जापुर,मानापुर,भौली आंशिक,मुहामिदपुर,खुशका,नेवाजपुर,गोगावा,शाहपुर जोड़े जाएंगे। 27 नवम्बर को उपजिलाधिकारी ने जिलाधिकारी को सीमा विस्तार में आने वाले 25 राजस्व गाव की आबादी कृषिक,अकृषिक,आबादी भूमि,2011 की जन गणना समेत सारी सूचनाये भेजी है।एसडीएम विपिन सिंह ने बताया के नगर विकास विभाग से नगर पालिका परिषद रूदौली के सीमा विस्तार के लिए प्रस्तावित गाव और सम्बंधित सभी सूचनाएं भेजी गई है।