डॉ0 सक्षम ने एसजीपीजीआई में चयनित होकर बढ़ाया जिले का मान

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व जितेंद्र यादव की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)रूदौली नगर के पुष्कर पुरम मोहल्ले के निवासी व पीएचसी सैदपुर के प्रभारी डॉ0 पुष्कर यादव के पुत्र रूदौली।रूदौली नगर के पुष्कर पुरम मोहल्ले के निवासी व पीएचसी सैदपुर के प्रभारी डॉ पुष्कर यादव के पुत्र डॉ सक्षम ने एसजीपीजीआई में चयनित होकर जिले का मान बढ़ाया है।
डॉ0 सक्षम का चयन संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीयूट आफ मेडिकल साइंसेस में रेडियोलॉजी विभाग में हुआ है।चिकित्सक माता पिता को सफलता का श्रेय देते हुए वह कहते हैं कि सफलता का कोई शार्ट कट नहीं होता।बेटे की सफलता से गदगद सैदपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्साधिकारी डॉ0 पुष्कर यादव कहते हैं कि बेटे ने सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।मां डॉ0 संतोष यादव भी सीएचसी खैरनपुर में महिला चिकित्सक के रुप में तैनात थी।स्वैच्छिक सेवानिवृत्त लेकर वह अब आवास पर ही अपना नर्सिंग होम संचालित करती हैं।वह बताती हैं कि मेहनत लगन के बलबूते ही बेटे ने सफलता अर्जित की।मूल रुप से मिल्कीपुर के ग्राम -डमरापुर बसावा निवासी  डॉ0 पुष्कर यादव का पूरा परिवार शिक्षित है।इनके पिता राम नरेश यादव अध्यापक व साहित्यकार थे।
Don`t copy text!