अमरीका ने इस देश की दवा कंपनी फ़ाइज़र और जर्मन दवा कंपनी बोयोएन्टेक के कोविड-19 के टीके के इस्तेमाल को हरी झंडी दे दी है।
असोशिएटेड प्रेस के मुताबिक़, अमरीका के फ़ूड ऐन्ड ड्रग ऑर्गनाइज़ेशन एफ़डीए ने 11 दिसंबर की रात को उक्त टीके के इस्तेमाल की इजाज़त दी।एफ़डीए की ओर से इजाज़त मिलने के बाद़ जल्द ही अमरीका में उक्त टीके को आपात स्थिति में इस्तेमाल किया जा सकेगा।टीके के इस्तेमाल की इजाज़त मिलने पर अमरीकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रम्प ने भी अपने ट्वीट मैसेज में राष्ट्र को बधाई दी।ट्रम्प का कहना था कि टीके के इस्तेमाल की इजाज़त मिलना बहुत बड़ी कामयाबी है और इस टीके से कोविड-19 पैन्डेमिक से निपटने में मदद मिलेगी।
अमरीकी दवा कंपनी फ़ाइज़र और जर्मन दवा कंपनी बोयोएन्टेक ने पिछले महीने नवंबर के मध्य में अपने टीके के टेस्ट का नतीजा जारी किया था, जिसमें दावा किया गया था कि उक्त टीका 95 फ़ीसद कोविड-19 से रक्षा करता है।नतीजे सामने आने के बाद, 2 दिसंबर को ब्रिटेन पहला देश था जिसने इस टीके के इस्तेमाल की इजाज़त दी थी और वहाँ 8 दिसंबर को आम लोगों को टीके की पहली डोज़ लगायी गयी।ब्रिटेन के बाद 9 दिसंबर को कैनडा ने भी अपने यहाँ उक्त टीके के इस्तेमाल की इजाज़त दी थी और वहाँ जल्द ही टीके की पहली डोज़ इस्तेमाल की जाएगी।
कैनडा के बाद, 10 दिसंबर को सऊदी अरब पहला मुस्लिम देश था जिसने अपने यहाँ कोविड-19 के टीके के इस्तेमाल की इजाज़त दी थी र एलान किया था कि कुछ दिनों के भीतर टीका लगना शुरू हो जाएगा।