दो दिन से स्कूल नहीं पहुंची शिक्षका शिक्षा मित्र के भरोसे परिषदीय विद्यालय

: रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स

बहराइच । योगी सरकार के मंसूबे पर पानी फेर रहे परिषदीय शिक्षक आय दिन स्कूल से गायब रहते हैं शिक्षक तजवापुर ब्लाक अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय रामगांव का आज हमारे संवाददाता ने 1:45 पर जायजा लिया तब बिधालय में केवल एक शिक्षा मित्र दुर्गेश चन्द श्री वास्तव उपस्थित मिले उन्होंने बताया कि इंचार्ज शिक्षिका प्रीति अग्रवाल दो दिन से बिधालय नहीं आई है सहायक शिक्षका आकांक्षा सिंह बल्दी पुरवा जूनियर इस समय खुल रही है क्योंकि वहां कि प्रधानाध्यापक अवकाश पर है शिक्षा मित्र नीतू श्री वास्तव भी दो दिन से गायब है अभिभावक इकबाल ने बताया कि दो दिन से मैडम नहीं आई है और कभी ग्यारह बजे आती है दो बजे चली जाती है स्कूल के बगल में रहने वाले राजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि दो दिन से कोई मैडम दिखाई नहीं दिया है शिक्षा मित्र दुर्गेश स्कूल में दो दिन से दिखते हैं। रसोइया से जब पूछा गया कि मैडम छुट्टी पर हैं कि मीटिंग में है तब रसोइया ने बताया कि हम लोगों को मैडम कुछ नहीं बताया है जनपद के अन्य ब्लाकों का भी यही हाल है शिक्षक बिधालय से नदारद रहते है और समय से स्कूल नहीं आते जाते इस सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से संपर्क किया गया रिंग बजती रही फोन नहीं उठा।

Don`t copy text!