जनता वाले नेता है विधायक नंदकिशोर

https://www.smnews24.com/?p=2068&preview=true

भ्रष्टाचार के खिलाफ जल्द ही ताव में आ जाते हैं लोनी के विधायक

वैसे तो उत्तर प्रदेश की राजनीति योगी आदित्यनाथ महंत के मुख्यमंत्री बनने के बाद से ही चर्चाओं में रही है लेकिन उत्तर प्रदेश के जिला गाजियाबाद से लोनी विधानसभा के विधायक नन्द किशोर गुर्जर भी चर्चाओं के मामले में किसी से कम नहीं है वह भी हमेशा ही चर्चाओं में बने रहते हैं चाहे विधायक नन्द किशोर गुर्जर का हिमालय चले जाने वाला बयान हो या उनके ऑफिस पर जिन्न आने का मामला हो चाहे फिल्म सितारे सलमान खान पर भारतीय संस्कृति को लेकर बिग बॉस पर उंगली उठाने का मामला हो या भ्रष्ट अधिकारियों के पीटने की अफवाह हर तरह के मामले में विधायक नन्द किशोर गुर्जर लगातार चर्चाओं में बने रहते हैं

क्यों रहते हैं नंदकिशोर गुर्जर सुर्खियों में –

 

नंदकिशोर गुर्जर लोनी विधायक रहने के बाद हो या उससे पहले लगातार राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का विषय रहे हैं चाहे वह अपने समय में अंग्रेजों की खबर उखाड़ना हो या भारतीय संस्कृति को लेकर फिल्मी जगत पर आपत्ति दर्ज कराना हो चाहे अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोप के बाद उनका एक चर्चित बयान के राजनीति छोड़ हिमालय चला जाऊंगा को लेकर सबसे ज्यादा चर्चाओं में बने रहते हैं

विधायक बनने से पहले ही जनता के लिए लडना है आदत

विधायक नन्द किशोर गुर्जर जनता के लिए अपने शुरुआती दौर से ही लड़ाना जानते हैं विधायक बनने से पहले भी अधिकारियों व नेताओं के खिलाफ लगातार धरने प्रदर्शन करते रहे हैं अपनी मेहनत से सरकारी महकमों में दवा बनाकर काम कराना शुरू से ही उनका स्टाइल रहा है

भ्रष्टाचार पर गरीबों के शोषण पर भडक जाते हैं नंदकिशोर गुर्जर –

जब रातों को अंधेरे में पुलिस किसी गरीब से 100 या 50 रूपए लेकर उसका उत्पीड़न करती है तो रात को 12:00 बजे भी पुलिस की दलाली को खत्म करने के लिए चौकी पर हल्ला बोल अपनी ही सरकार में कर चुके हैं नंदकिशोर गुर्जर जनता की समस्या के लिए हड्डी मिल मीट की दुकानों पर लगातार कार्रवाई कराते रहते हैं

लोनी में कई भ्रष्ट अधिकारियों पुलिसकर्मियों को करा चुके हैं भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड –

साहिबाबाद में रिश्वत के आरोप लगने के बाद पूरी चौकी को सस्पेंड कराने का मामला हो या बंथला चौकी प्रभारी समेत पुस्ता चौकी प्रभारी तिराहा चौकी प्रभारी को पैसे की लेनदेन भ्रष्टाचार के मामले में सस्पेंड करा चुके हैं नंदकिशोर गुर्जर वही लेखपाल व पटवारी तक को भ्रष्टाचार के मामले में करा दिया था सस्पेंड

कॉलेज समय में भी रहा था अधिकारियों पर खासा रोब –

सूत्र बताते हैं कि अपने कॉलेज समय से ही नंदकिशोर गुर्जर राजनीति में एक्टिव रहे हैं महिला छात्राओं के लिए एक समय धरने पर अधिकारी से उलझने के बाद उस अधिकारी के कपड़े फाड़ सुर्खियों में आए थे नंदकिशोर गुर्जर उस दौरान बड़े रैंक के अधिकारी को नंदकिशोर गुर्जर ने सड़कों पर दौड़ा लिया था

जनसमस्याओं के मुकदमे से नहीं डरते हैं नंदकिशोर –

नंदकिशोर गुर्जर की माने तो राजनीतिक मुकदमें एक राजनेता के गहने होते हैं जनता की समस्याओं के लिए लड़ने के बाद लगे हुए मुकदमों को वह मुकदमा नहीं अपना सम्मान मानते हैं लोनी के जनता उनको जिस मुकाम पर पहुंचा है उसके बाद वह जनता के लिए अपनी जान भी दे सकते हैं

लखनऊ नहीं गनौली वाले नेता है नंदकिशोर गुर्जर –

लोनी की जनता को कभी विधायकों से सीधा संवाद लोनी के इतिहास में देखने को नहीं मिला था लेकिन जब से क्षेत्रीय विधायक नन्द किशोर गुर्जर बने हैं वह सुबह 5:00 बजे से 10:00 बजे तक अपने घर पर ही चौपाल लगाकर जनता की समस्या सुनते हैं वह किसी प्रकार की पुलिस या प्राइवेट सिक्योरिटी की कोई बंदिश नहीं होती जनता अपनी बात सीधा विधायक नन्द किशोर गुर्जर तक लेकर जा सकती है

गलत कामों के खिलाफ कहीं भी धरने पर बैठ जाते हैं विधायक-

हाल ही में क्षेत्रीय जनता द्वारा अवैध रेत खनन की शिकायत पर रात को 12:00 बजे जमुना के किनारे धरने पर बैठ गए थे नंदकिशोर गुर्जर जिसके बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मचा व अवैध खनन करने वाले माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर अवैध पट्टे को निरस्त किया गया इस दौरान नंदकिशोर गुर्जर ने अपना सोमवार का व्रत भी जमुना के किनारे धारण किया

गलत के खिलाफ अपनी पार्टी के नेताओं को भी नहीं बक्सते है नन्द किशोर गुर्जर-

पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी पर पैसों में टिकट बेचने के मामले को लेकर भी नंदकिशोर गुर्जर सुर्खियों में रहे थे उन्होंने पार्टी हाईकमान के सामने अपने संगठन के नेताओं पर खुलकर यह आरोप लगा दिए थे कि हां टिकटों के बंटवारे में पैसे की मोटी लेनदेन हुई थी इसको लेकर पार्टी ने उन को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया है जिसको जिस कारण प्रदेश अध्यक्ष व मुख्यमंत्री से हाल ही में मिले थे नंदकिशोर गुर्जर ।

Don`t copy text!