बिना माक्स के 22 व्यक्तियों पर की कार्यवाही

अब्दुल जब्बार एडवोकेट व डॉ0 मो0 शब्बीर की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)जिलाधिकारी अनुज कुमार झा द्दारा बढ़ते कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए गठित टीम द्दारा कोविड 19 क़ा अनूपालन कराने के लिए गठित मजिस्ट्रेट की पूर्ति निरीक्षक विनोद कुमार यादव व उपनिरीक्षक गुलाम रसूल द्दारा मंगलवार को शुजागंज में 22 व्यक्तियों को कोविड 19 के उल्लंघन के मामले कार्यवाही की गई।उपनिरिक्षक गुलाम रसूल ने बताया कि मंगलवार को शुजागंज में बिना माक्स लगाए 22 लोगों पर कार्यवाही की गई।जिनसे प्रत्येक व्यक्ति से सौ सौ रुपये कुल 2200 रुपये का नगद जुर्माना वसूला गया।

Don`t copy text!