अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से तमंचा कारतूस बरामद-

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

 बाराबंकी थाना सुबेहा पुलिस द्वारा एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस बरामद-
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी डॉ0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु जनपद में अभियान चलाकर गिरफ्तारी/बरामदगी करने का निर्देश समस्त थाना प्रभारियों को दिया गया है, जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी/दक्षिणी व समस्त क्षेत्राधिकारी के पर्यवेक्षण में शातिर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

उक्त क्रम में थानाध्यक्ष सुबेहा श्री संतोष कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अभिसूचना को विकसित करते हुए अभियुक्त राजकुमार पुत्र जगन निवासी बगिया मजरे अमरवल क्रासिया थाना सुबेहा जनपद बाराबंकी को कमेला तिराहा से आज दिनांक 16.12.2020 को समय 08.10 बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा मय दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर बरामद किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना सुबेहा पर मु0अ0सं0 289/2020 धारा 3/25 आर्मस एक्ट बनाम राजकुमार पंजीकृत किया गया।

 

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!