बाराबंकी। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हाफिज अयाज अहमद के नेतृत्व में उन्नाव रेप कांड के विरोध में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के 1 दिन के सांकेतिक विधानसभा गेट पर धरना देने के लिए इकाई ने छाया चैराहे पर अपने सभी विधायक पूर्व विधायक सपा के समस्त पदाधिकारियों को लेकर धरना दिया। धरना समाप्त होने के उपरांत जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन दिया गया। इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप ने कहा कि आज के युग में इस तरह की घटना होगी कि किसी को जिंदा जला दिया जाए, संविधान की शपथ के बाद एक बेटी को बचा नहीं पाए मुख्यमंत्री ,देश को राष्ट्रपति प्रधानमंत्री इस प्रदेश ने दिया यहां की बेटियों का यही हाल बेटियों की सुरक्षा के लिए अखिलेश यादव ने 1090 बनाया था उसको भी या सरकार निष्क्रिय किए हुए हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से सदर विधायक धर्मराज सुरेश यादव, राम गोपाल रावत ,अरविंद यादव, डॉ कुलदीप सिंह ,अनिल यादव ,अजय वर्मा बबलू, नसीम कीर्ति, जिला मीडिया प्रभारी आशीष सिंह आर्यन प्रीतम वर्मा, हफीज भारती ,मोहम्मद सबाह ,हसमत अली गुड्डू, श्यामू त्रिवेदी, कामता यादव ,मोहम्मद वसीम बेलखरा, इंद्रेश प्रताप सिंह ,धीरज रावत, यशवंत यादव रामू, तौकीर कर्रार ,नोमान मलिक, वीरेंद्र वर्मा ,प्रद्युम्न यादव, रिजवान संजय, अजीत झा ,वीरेंद्र प्रधान, रमेश यादव प्रधान ,वीरू यादव , जय श्री राम यादव ,विशाल यादव अमित यादव, मोनू यादव ,सोनू रावत आदि समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।सगीर अमानउल्ला जिला ब्यूरो चीफ बाराबंकी
Related Posts