कड़ाके की ठंड के बावजूद भी अभी तक ग़रीबों व असहाय लोगों को नही बंटे कंबल
अब्दुल जब्बार एडवोकेट व अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
भेलसर(अयोध्या)नगर पालिका रुदौली क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ने के बावजूद भी अभी तक ग़रीबों व असहाय लोगों को कंबल नहीं बटना शरू नही हो सका है।नामित सभासद दुर्गेश श्रीवास्तव ने जिलाधिकारी को पत्र देकर कहा है कि पालिका में कम्बल बाँटने का निर्णय बोर्ड बैठक में दो माह पहले लिए गया था।दिसंबर की सर्द ठंड खत्म होने को है परंतु पालिका अभी तक कंबल खरीद नही कर सकी है।भजपा नेता आशीष शर्मा ने कहा कि पालिकाध्यक और अधिशासी अधिकारी की आपसी तनातानी की सजा ग़रीबों व असहाय जरूरतमंदों को झेलनी पड़ रही है।आशीष शर्मा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से इसकी शिकायत भेजी है।सभासद इरफान खान,आरती अग्रवाल,मोहम्मद गुलाम अंसारी,मो इस्माइल,विश्वनाथ तिवारी,सोना कन्नौजिया आदि ने जिलादिकारी से शहर के निराश्रितों को कम्बल वितरण कराने मांग की है।