भाकियू का चक्का जाम 11 को

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। प्रदेश सरकार द्वारा पिछले तीन साल से गन्ना मूल्य बढ़ोत्तरी करने से नाराज भाकियू 11 दिसम्बर को पूरे प्रदेश में चक्का जाम करने जा रही है।जिसको लेकर आज भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी की अध्यक्षता मे स्थानीय गेस्ट हाउस मे भाकियू कार्याकर्ताओं के साथ बैठक कर आन्दोलन की रणनीति तय की गयी। जिसके क्रम मे 11 को तहसील मुख्यालय के सामने चक्का जाम, 21 को जिला मुख्यालय पर हल क्रांति आन्दोलन एंव 24 दिसम्बर से तहसील मुख्यालय के सामने बने उपसम्भिये कृषि प्रसार कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना देने की तिथि तय की गयी है। इस अवसर भाकियू मण्डल उपाध्यक्ष निसार मेहदी ने कहा कि प्रदेश मे जिस तेजी के साथ बिजली दरों के साथ अन्य चीजों के रेट बढ़े है ,उसको देखते हुए गन्ना मूल्य बढ़ाना दुर्भाग्य पूर्ण है जिसको लेकर पूरे प्रदेश मे चक्का जाम हो रहा है जो ऐतिहासिक होगा।इस अवसर राजेंद्र प्रसाद, रमाकांत, रामतीरथ, राधेश्याम, मनोज कुमार, अमरेश कुमार, निर्मल, आदि लोग मौजूद रहे।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता

Don`t copy text!