एटा में अधिवक्ता के साथ पुलिस बर्बरता के विरोध में अधिवक्ताओं ने जुलूस निकाल कर किया प्रदर्शन पुलिस व सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी
अब्दुल जब्बार एडवोकेट
भेलसर(अयोध्या)एटा में अधिवक्ता के खिलाफ पुलिस द्वारा किये गए दुर्व्यवहार व उत्पीड़न के खिलाफ बार काउंसिल के आह्वान पर तहसील रूदौली के अधिवक्ताओं ने पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर जुलूस निकाला और मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी रूदौली को सौंपा।
शनिवार को अधिवक्ता जैसे ही तहसील पहुंचे तो कार्यवाहक अध्यक्ष कुलभूषण यादव की अध्यक्षता में मीटिंग कर बार काउंसिल के पत्र का संज्ञान लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव पारित किया और जनपद एटा में अधिवक्ता राजेन्द्र शर्मा के साथ पुलिस की बर्बरता से आक्रोशित होकर जुलूस निकाला और पुलिस व सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर मुख्यमंत्री को सम्बोधित 5 सूत्रीय मांगपत्र उपजिलाधिकारी को सौंपकर दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने,पीड़ित अधिवक्ता राजेंद्र शर्मा व उनके परिवार के विरुद्ध दर्ज किए गए मुक़दमे वापस लेने व पीड़ित अधिवक्ता के मकान पर पुलिस द्वारा जबरन कराए गए क़ब्ज़े को हटवाने,पीड़ित परिवार को क्षतिपूर्ति दिलाने,सम्पूर्ण प्रकरण की न्यायिक जांच कराने व पीड़ित अधिवक्ता को सुरक्षा प्रदान करने की मांग की।उपजिलाधिकारी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि मांगपत्र प्राप्त हुआ है उचित माध्यम से मॉ0 मुख्यमंत्री को कार्यवाही के लिये भेजा जा रहा है।इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष कुलभूषण यादव,कृष्ण मगन सिंह,साहेब सरन वर्मा,गोरखनाथ तिवारी,अब्दुल हई खान,प्रमोद द्वेदी, वेद तिवारी,गया शंकर कश्यप,अली हैदर,रामभोला तिवारी,अयाज़ अहमद, संतोष कुमार,मो0 फहीम खान,रमेश सिंह,अजय यादव,बालेन्द्र सिंह,इम्तियाज अहमद,शकील अहमद,सालिकराम यादव,गोविंद प्रताप सिंह सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे।