तीन दिवसीय रक्तदान कैम्प लगाकर बड़ी संख्या में हिन्दू व मुसलमानों ने रक्तदान किया

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स9415526500

अटल बिहारी बाजपेयी जी ने आर्थिक मजबूती के लिए गल्फ कन्ट्रियों से अच्छे सम्बन्ध बनाकर देश ही नहीं नेशनल स्तर पर भी मुसलमानों को मजबूत करने का कार्य किया था। राजा कासिम….

बाराबंकी: भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न श्री अटल बिहारी बाजपेयी जी के यौमे पैदाइश के पाक मौके पर हर वर्ष की तरह भाजपा के वरिष्ठ नेता राजा कासिम के नेतृत्व में तीन दिवसीय रक्तदान कैम्प लगाकर बड़ी संख्या में हिन्दू व मुसलमानों ने रक्तदान किया इस मौके पर श्री राजा कासिम ने कहा कि आजादी के बाद अगर मुसलमानों का पूरी इमानदारी से किसी नेता ने विकास किया है तो मरहूम अटल बिहारी बाजपेयी जी ने आर्थिक मजबूती के लिए गल्फ कन्ट्रियों से अच्छे सम्बन्ध बनाकर देश ही नहीं नेशनल स्तर पर भी मुसलमानों को मजबूत करने का कार्य किया था। श्री अटल जी के पदचिन्हां पर चलते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी मुसलमानों को पूर्ण रूप शिक्षित विकसित कर रहें है। इस पाक मौके पर सभी मुसलमानों ने ये संकल्प लिए कि हम देश पर बोझ न बनकर आत्मनिर्भर बनेंगें देश को विश्व गुरू बनाने के लिए मोदी जी का सहयोग करेंगें। रक्तदान करने वालों में मो0 अहमद अंसारी, मो0 मेराज अंसारी, फराज हुसैन (विक्की) अब्बास अली अंसारी, सैजी रिज़वी, इफ्तिखार हुसैन, मनीष दीक्षित, अभिषेक पाण्डेय, राहुल वर्मा, शिषिर वर्मा, राम मगन चैहान, लालाराम चैहान, विजय यादव, सुनील यादव, जीतू यादव, कुलदीप यादव तथा उपस्थिति में जुबेर अहमद खाँ, रौनक अली, मो0 मकसूद, ताहिर किदवई, मो0 हफीज, नूरेमन अंसारी, सायरा बानों, अनिल यादव आदि रहें। रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स9415526500

Don`t copy text!