वयोवृद्ध खिलाड़ी का कुशलक्षेम लेने पहुंचे एमजी स्पोटर््स क्लब के सदस्य
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। महात्मा गांधी स्पोटर््स क्लब के संस्थापक राजनाथ शर्मा एवं संयोजक हाजी सलाउद्दीन किदवई ने जनपद के दिग्गज खिलाड़ी एवं 90 वर्षीय वयोवृद्ध समाजसेवी चैधरी छोटे लाल का कुशलक्षेम जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। इस दौरान क्लब के सदस्यों ने उन्हें शाल ओढ़ाकर उनका अभिनन्दन किया। चैधरी छोटे लाल विगत कुछ दिनों से हृदय की बीमारी के कारण अस्वस्थ चल रहे थे। हाल ही में उनके हृदय का आपरेशन हुआ है। फिलहाल वह अपने घर पर स्वास्थ्य लाभ कर रहे है। चिकित्सक के अनुसार उनके स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है। क्लब के सदस्यों ने सुगरमिल स्थित आवास पर पहुंचकर उनका हाल-चाल जाना। साठ के दशक में जनपद के दिग्गज खिलाड़ियों में शुमार चैधरी छोटे लाल फुटबाल के बेहतरीन खिलाड़ी रहे है। उन्हें राष्ट्रीय और अन्तर्राष्ट्रीय कई सम्मान मिल चुके है। वर्तमान समय में वह खेल के प्रोत्साहन और गांधी दर्शन पर कार्य कर रहे है। चैधरी छोटे लाल का कहना है कि महात्मा गांधी के बताए रास्ते पर चलकर ही देश में तरक्की और खुशहाली लाई जा सकती है। हमें बापू के आदर्शों को जीवन में उतारने का संकल्प लेना चाहिए। मौजूदा वक्त में बढ़ती भूखमरी, बेरोजगारी, विश्व हिंसा, वैश्विक आर्थिक मंदी और आपसी वैमनस्यता के बीच गांधी जी के विचारों की प्रासंगिकता और अधिक बढ़ गई है। चैधरी छोटे लाल ने कहा कि जिले में महात्मा गांधी स्पोटर््स क्लब की शुरूआत होने से खेल को बढ़ावा मिलेगा। बाराबंकी का खेल जगत में अद्वितीय योगदान रहा है। देश का युवा धीरे-धीरे डिजिटल युग की ओर अग्रसर हो रहा है ऐसे समय महात्मा गांधी स्पोटर््स क्लब गठन युवाओं को खेल के साथ ही गांधी दर्शन के प्रति जागरूक करेगा।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489