11 ब्राम्हण  किसानों ने किया अनूठा प्रदर्शन  सर मुंडाकर किया किसान बिल का विरोध प्रदर्शन  रैली निकाल शांति मार्च के साथ जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

बाराबंकी ।राष्ट्रवादी  किसान क्रांतीदल के प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में 11 ब्राम्हण  किसानों ने किया अनूठा प्रदर्शन हुआ  । सर मुंडाकर किया किसान बिल का विरोध प्रदर्शन ।

रैली निकाल शांति मार्च के साथ जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन । वीडियो कालिन्ग के माध्यम से किसान कार्यकर्ताओं के रूबरू हुये राष्ट्रीय अध्यक्ष , दिया संदेश उठाये मुद्दे  । राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश मिश्र ने देशवासियों व किसान हित में आवश्यक कार्यों को सरलता से जनता की आवाज सुनकर निराकरण कराने जैसे मुद्दों का आह्वान किया । उनका कहना है कि देश एवं प्रदेश में कर्मचारियों की मनमानी से बिजली विभाग पूर्णतया मनमानी कर रहा है उनके द्वारा नियुक्ति कार्यकर्ता उपभोक्ताओं का शोषण करते हैं ।किसान बिल अधिक होने पर कार्यालय के चक्कर लगाते लगाते थक जाते हैं , बाद में दलालों को 50% खर्च देने के बाद ही कार्य संभव हो पाता है ,जो कि घोर अन्याय है  । इसी क्रम में किसान आंदोलन चलाया जा रहा है जो सरकार द्वारा स्पष्ट ना होने से एमएसपी आदि में घपले बाजी साबित हो रही है । ऐसे तीनों काले कानूनों वाले मुद्दे पर सरकार को कानून वापस लेकर जनहित में कार्य करना चाहिये । मार्च 2020 में सरकार द्वारा  फसल नुकसान को लेकर 10 .49 का मुआवजा वितरण की घोषणा की थी जो सत्यापित हुई। जिसका अब तक कहीं पता नहीं है ।सूचना के अधिकार के अंतर्गत मांगने पर लीपापोती करते नजर आ रहे हैं ।इनका क्रियान्वयन ना होने से समस्त देशवासियों खासतौर पर पदाधिकारियों का आवाहन किया गया है  कि जनहित में लागू कराएं। सरकारी धान क्रय केंद्रों पर असल किसानों का धान तौलकर समाचार पत्रों में झूठी खबर देकर हजारों कुंतल की खरीद बताई जाती है  । कुछ चावल मिलों में गोपनीय तौल दिखाकर कार्य किए जाते हैं , अधिकांश क्रय केंद्र बंद हैं। इसके पूर्व किसान क्रांतीदल  के प्रदेश अध्यक्ष रामजी तिवारी ने जनपद के समस्त जिलाधिकारियों को सुचारू रूप से किसानों का धान का ज्ञापन दिया था । आज 28 दिसम्बर दिन सोमवार को 12:00 बजे गन्ना दफ्तर निकट एस पी आफिसबाराबंकी में धर्ना एवम शान्ती प्रदर्शन करते हुये जिला प्रशासन के माध्यम से जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा ।ब्राह्मण किसानो नेसर मुडाकर अपना विरोध प्रकट किया । इस मौके पर नीलम सिंह, बृजेश श्रीवास्तव , के के यादव , दिलीप तिवारी ,ओम प्रकाश मिश्रा,  वंदना दीपचंद कनौजिया नियाज अहमद सिंह , इरशाद अहमद , हरिश चंद्र शुक्ला, दीपांकर शुक्ला आदि  हजारों लोग मौजूद रहे।

नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)

Don`t copy text!