बेटी का शव ठिकाने लगाने वाले कलयुगी पिता और भाई गिरफ्तार आरोपी पुलिस को कर रहे थे गुमराह

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

बाराबंकी। अपनी ही बेटी की लाश को ठिकाने लगाने के बाद कर दूसरे को फसाने के चक्कर मे पुलिस के हत्थे चढ़ा कलयुगी पिता और भाई। पुलिस की सूझ बूझ से हत्याकांड का हुआ खुलासा हत्यारे पिता व भाई को किया गिरफ्तार, भेजा जेल। डेढ़ माह पूर्व प्लास्टिक की बोरी में किशोरी का शव मिलने से हड़कम्प मंच गया था। स्थानीय पुलिस के लिये परेशानी का सबब बन गया था। आखिर में पुलिस को कामयाबी मिली घटना का खुलासा करते हुए सफदरगंज पुलिस ने किशोरी के पिता द्वारा बेगुनाह युवक को फसाने की साजिश का पर्दाफाश करते हुए न सिर्फ बेगुनाह युवक को जेल जाने से बचा लिया और शव को ठिकाने लगाने के आरोप में मृतका के भाई एव पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताते चलें कि गत 29 अक्टूबर को बदोसराय कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अदरा नहर पुल के नीचे एक किशोरी के शव को ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने बरामद किया था। सोशल मीडिया पर किशोरी के शव के फोटो वायरल होने के दूसरे दिन सफदरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बघौरा निवासी कृष्णानन्द सोनी ने मृतका की शिनाख्त अपनी पुत्री निष्ठा उर्फ निधि सोनी के रूप में करते हुए मृतका के सहपाठी ग्राम पल्हरी निवासी शौएब उर्फ राजा पुत्र सिराज पर हत्या का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने राजा को हिरासत में लेकर गहन जांच की परन्तु राजा के विरुद्ध कोई साक्ष्य न मिलने पर उसे छोड़ दिया था। मामा की तहरीर से मामले में आया नया मोड़ । मामले में उस वक्त नया मोड़ आ गया है जब रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सुमेरगंज निवासी गिरिराज सोनी पुत्र वीरेंद्र सोनी ने सफदरगंज पुलिस को तहरीर देकर मृतका के पिता कृष्णानन्द सोनी , भाई अभिजीत उर्फ तुषार एव सौतेली माँ शशि द्वारा हत्या किये जाने का आरोप लगाया। मृतका के सगे मामा गिरिराज सोनी ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि बहनोई कृष्णानन्द द्वारा शारीरिक एव मानसिक प्रताड़ना के कारण गत वर्ष 11 अगस्त को मेरी बहन दीपमाला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी, मृत्यु के बाद कृष्णानन्द सोनी ने शशि नामक महिला से दूसरी शादी कर ली। बहन के दो जुड़वाँ बेटी एव पुत्र था बहनोई द्वारा दूसरी शादी करने के बाद सौतेली माँ एव कृष्णानन्द सोनी मेरी दोनों भांजियों को आये दिन परेशान किया करते थे, ताकि दोनों लड़कियां आजिज होकर अपने मामा के यहाँ चली जाए। जिसकी शिकायत अक्सर मेरी बड़ी भांजी मृतका निष्ठा सोनी किया करती थी।

 

पिता के दूसरी शादी के विरोध पर निधि ने लगायी थी फांसी

थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने इस पुरे मामले का अनावरण करते हुवे बताया की जाँच के दौरान ये तथ्य सामने आये कि मृतका की माँ की मृत्यु के बाद पिता ने दूसरी शादी कर ली, मृतका इस शादी का विरोध कर रही थी जिसके चलते मृतका का पिता कृष्णानन्द एव भाई तुषार मृतका पर अन्य लड़को से बात करने का आरोप लगाकर प्रताड़ित करते थे। 27 अक्टूबर को इसी बात को लेकर मृतका निधि का भाई तुषार के साथ विवाद हुआ जिसके बाद निधि ने फांसी लगा ली। जिसकी जानकारी होने पर पिता एव भाई ने प्लास्टिक की बोरी में शव को भरकर नहर में फेंक दिया था। दो दिन पूर्व गायब हुई किशोरी की गुमशुदगी न दर्ज कराने पर शक के दायरे में आये पिता पुत्र को रविवार को सफदरगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर घटना का अनावरण किया। आत्महत्या के बाद शव को ठिकाने लगाने के आरोप में पुलिस ने दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

 

 

Don`t copy text!