शातिर मास्टरमाइंड बेटे को पुलिस ने दबोचा अपने घर में ही चोरी की घटना को दिया था अंजाम
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। अपने ही घर मे सेंध लगाकर लाखो की चोरी करने मे कामयाबी हासिल की लेकिन उसको ये नहीं पता की कानून के हाथ गरेबान तक जा सकता है। यही हुआ आखिर पुलिस ने शातिर मास्टरमाइंड बेटे को दबोच लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली फतेहपुर के ग्राम खैर निवासी शिवनरायन वर्मा पुत्र स्व. भुसैली ने बीते एक सप्तह पूर्व मे फतेहपुर पुलिस को सुचना दी की हमारे घर मे चोरी हो गई है। मौके पर पहुची पुलिस को पीड़ित शिवनारायन ने बताया कि मैं और मेरी पत्नी घर के नीचे के हिस्से में सो रहे थे और मेरा बेटा दीपक ऊपर के कमरे मे अकेला सो रहा था और उसकी पत्नी मायके मे रहे रही थी। सुबह लगभग 6 बजे मेरी पत्नी उप्पर गई तो वहाँ का नजारा देख दंग रहे गई। देखा की दीपक का हाथ पैर रस्सी से बंधा हुआ था और मुह तौलिया से बंधा था और घर का सारा सामान बिखरा हुआ था। दीपक बिहोश था तो तत्तकाल उसे पास के सीएससी में भर्ती कराया। पुलिस अधीक्षक ने लूट का खुलासा करने के लिये एक टीम गठित की जिसमे पुलिस ने तेजी से काम किया। पुलिस को दीपक पर शक था कि उसी ने ही अपने घर मे चोरी की घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने दीपक के मोबाईल डेटा आदि का अनालिसिस किया तो पता चला की घटना वाले दिन दीपक का लोकेशन जनपद सीतापुर बता रहा था। अब पुलिस को पूरा यकीन हो गया था कि दीपक ही असली चोर है। पुलिस ने दीपक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की आखिर में दीपक ने पुलिस को सब सच बता दिया। दीपक ने अपने ही घर में रखे एक लाख रुपये, 5 जोड़ी पायल, 2 मंगल सूत्र सोने, 2 सोने के तार, बुन्दा, कान की बाली और 15 लीटर मेंथा अयाल व बैट्री पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुवे बताया कि अभियुक्त दीपक से पूंछताछ की गयी तो प्रकाश में आया कि दीपक का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था और इस कारण उसकी पत्नी मायके में रह रही थी। उसकी पत्नी के आभूषण दीपक के माता-पिता के पास ही रखे थे। दीपक ने साजिश रचकर आभूषण व नकद को हड़पने की नियत से चोरी करके घर में बने अनाज भण्डार के कमरे में रखे धान के ढेर में छिपा दिया और कोई उस पर शक न करे, इसलिए दीपक द्वारा स्वयं ही हाथ-पैर बांधकर बेहोश होने का ढोंग करते हुए घर में चोरी हो जाने का नाटक किया गया। उसने यह भी बताया कि कुछ दिन बाद आभूषण को बेच देने की योजना बनाई थी । अभियुक्त दीपक की निशान देही पर पुलिस ने घर में बने अनाज भण्डार के कमरे मे रखे धान के ढेरों से चोरी के जेवरात और एक लाख और मेंथा अयाल बरामद किया। एसपी ने लूट की घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की है।
बेटे की करतूत से परिजन शर्मिंदा
बेटे की करतूत से माता पिता को लगा बड़ा झटका उसके इस हरकत उसके माता पिता पर किया गुजरेगी ये न सोचा। इधर गाँव वालों का कहना है कि दीपक कुछ काम धाम नहीं करता था और आये दिन पति पत्नी में झगड़ा भी होता था जिसके बाद दीपक की पत्नी पति के हरकतों की वजह से वो अपने मायके जाकर रहने लगी थी। जिसके बाद दीपक मानसिक तनाव के दौर से गुजरने लगा था। एक तरफ पत्नी के छोड़ जाने का गम दूसरी तरफ माँ बाप के ताने से उसने ये गलत कदम उठाया है कुछ भी हो गलत काम का बुरा अन्जाम होता है।
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489