मसौली बाराबंकी। श्री दिगम्बर नाथ मंदिर पर चल रही श्री रुद्रत्मक हनुमत महायज्ञ के सप्तम दिवस की शाम की बेला में कानपुर विठुर से पधारे श्री विकल जी ने राम कथा में राम नाम की महिमा में धुरू प्रसंग को सुनते हुए कहा कि छोटी सी अवस्था में धूरू जी भगवान को पा लिया। राम ना साखिय नाम गुण गाही, नाम की बहुत बड़ी महिमा है, राम एक तापस तिय तारी नाम कोटि खल कुमति सुधारी,, राम नाम के माध्यम से अजामिल ने भगवान को प्राप्त और नाम संकीर्तन करते हुए भक्त प्रहलाद जी ने भगवान को खंभे से नरसिंह रूप में प्रकट कर दिया,, राम नाम से अनेकों लोगो को उधार हुआ है। राम नाम मीठा दीपघर जिह देहरी द्वार। तुलसी भीतर वाह रेहू। जो चाहशी उजियार।। कथा में इस अवसर पर दूर दूर से आए हुए भक्तो ने परिक्रमा की तथा यज्ञाधीश विनोदाचर्या महाराज ने आशीर्वाद दिया। इस मौके पर दिवाकर पांडेय, योगेश मिश्रा, शशांक शुक्ला, विदुर शुक्ला, पुजारी शिव कुमार वर्मा, हरिश्चनद्र यादव, ऋषि यादव, राजेश वर्मा, लवकुश यादव, दिलीप वर्मा, जितेंद्र वर्मा, पप्पू वर्मा, राम नरेश आदि लोग उपस्थित रहे तथा बाबा दिगंबर नाथ के जयकारे लगाये।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी