तहसील प्रशासन ने अतिक्रमण के खिलाफ चलाया अभियान

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

सिद्धौर बाराबंकी। सड़को के किनारे अतिक्रमण को लेकर ग्रमीणों का चलन मुश्किल हो रहा था जिसकी कई बार इसकी शिकायत भी की जा चुकी थी। लगातार शिकायत के बाद हैदरगढ़ तहसील प्रशासन व क्षेत्रीय पुलिस की मौजूदगी में क्षेत्र के नई सड़क तिराहे पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। दुकानदारों के विरोध के बावजूद शाम तक जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने का काम चला। पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में सोमवार को नई सड़क तिराहे पर अतिक्रमण हटाने के लिए दस्ता पहुंचा स दस्ता पहुंचते ही कुछ दुकानदारों ने अभियान का विरोध करना शुरू कर दिया। इसी बीच इंस्पेक्टर असंद्रा शिवाकांत त्रिपाठी अपने सहयोगी उपनिरीक्षक अवधेश यादव तथा बीबी सिंह के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू करवा दिया। दस्ते द्वारा सड़क किनारे की दुकानों को हटवा दिया गया। दुकान के सामने रखे टीन शेड को हटवा कर सड़क को अतिक्रमण मुक्त करवाया स इंस्पेक्टर असंद्रा शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि नई सड़क तिराहे पर सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण को हटवाया गया है।

संग्राम सिंह रावत संवाददाता ब्लाक सिद्धौर

 

 

 

 

Don`t copy text!