बड़ी संख्या में युवा बेरोजगार: धर्मराज सदर विधायक ने किया ब्यूटी पार्लर की दुकान का उद्घाटन
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी
बाराबंकी। सदर विधानसभा के चन्दौली देवा रोड पर वैष्णवी कास्मेटिक एण्ड ब्यूटी पार्लर दुकान का उद्घाटन सदर विधायक धर्मराज सिंह उर्फ सुरेश यादव ने फीता काटकर वैदिक मंत्रोचार के बीच किया। इस बीच विधायक धर्मराज ने कहा कि स्वावलंबन एक ऐसा गुण है जो हर इंसान को आगे बढ़ाने में सहायता करता है। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की के लिए आज के युवाओं को चाहिए कि वो दूसरो के सहारे ना रहकर खुद स्वावलंबी बने जिससे उन्हें विपरीत परिस्थितियों से लड़ने में मदद मिल सके। विधायक धर्मराज ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है देश में मंदी का असर यह है कि युवा बड़ी संख्या में बेरोजगार है,बहुत सी कंपनियां बंद होने की के कगार पर पहुंच गई है जिससे इन कंपनियों में कार्यरत कर्मचारियों का एक बड़ा वर्ग बेरोजगार हो रहा है लेकिन देश की सरकार मौन धारण किए हुए है। उन्होंने कहा कि पूर्ववर्ती सपा सरकार में युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,बेरोजगारी भत्ता,समेत कई जनहित की योजनाएं पूरे प्रदेश में लागू की गई थी जिसे वर्तमान सरकार ने बंद कर सपा सरकार में युवाओं को मिल रहे रोजगार को छीनने का काम किया है। इस अवसर पर राजू सिंह, नवीन जायवाल, मोहित, शिवम सिंह, पल्लवी सिंह, शिवानी सिंह, कुसुम वर्मा, रिंकू सिंह, शिव प्रकाश, दीपक गुप्ता सभासद, बाबुल मिश्र, जसवन्त यादव, अमित यादव आनंद, विक्की वर्मा, राहुल यादव, विकास यादव, प्रिंस जायसवाल आदि लोग उपस्थिति रहे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी