नोडल अधिकारी ने देर रात्रि बस स्टैण्ड स्थित रैन बसेरा का किया निरीक्षण

एटा। नोडल अधिकारी दीपक कुमार, प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन, उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात्रि रोडवेज बस स्टैण्ड पर नगर पालिका परिषद एटा द्वारा संचालित रेन बसेरा का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान मुझे मिले व्यक्तियों से वार्ता कर रैन बसेरा में उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी की।

नोडल अधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार रेन बसेरा संचालित किए जा रहे हैं, रैन बसेरा में शासन की मंशा के अनुरूप समस्त आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। बस स्टैंड के आसपास जनसामान्य को जागरूक किया जाए, यात्रियों को रैन बसेरा में ठहराने एवं रात्रि के समय में लगातार अलाव जलाने की भी व्यवस्था की जाए।

इस अवसर पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती, एसएसपी सुनील कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अजय प्रकाश, एडीएम वित्त एवं राजस्व केशव कुमार, एडीएम प्रशासन विवेक कुमार मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर अबुल कलाम सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण, कर्मचारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!