अपराधियो के विरुद्ध पुलिस ने चलाया अभियान चार गैंगस्टर सहित आठ वारण्टियों को भेजा जेल

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के आदेश पर पूरे जनपद में अपराधियो के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसमे जनपद में 12 वारण्टियों को गिरफ्तार किया गया। इसमे कई ऐसे लोग भी है जिनके ऊपर कई गम्भीर मुकदमे चल रहे है। वही थाना टिकैतनगर पुलिस ने एससी एसटी एक्ट अभियुक्त ननकू पुत्र संगमलाल निवासी कोठरी गौरिया, रामविलास पुत्र भैरो प्रसाद निवासी मो0 नूरवाफ, दिलीप पुत्र रामकिशोर निवासी भवनियापुर ये सभी थाना टिकैतनगर के रहने वाले है। वही थाना रामनगर पुलिस ने भी दो वारण्टी अभियुक्तगण कुन्कन उर्फ प्रदीप कुमार मिश्रा पुत्र सुरेशचन्द मिश्रा निवासी ग्राम सोहई बड़नपुर व विनय रावत उर्फ गुड्डू पुत्र माताप्रसाद निवासी ग्राम पासिनपुर थाना रामनगर से तो नगर कोतवाली पुलिस ने मो. जव्वाद पुत्र ननकई निवासी दनियालपुर को जेल भेजा है। देवा कोतवाली पुलिस द्वारा एक वारण्टी अभियुक्त सुरेश पुत्र प्यारेलाल निवासी लोहरनपुरवा को गिरफ्तार किया है। थाना हैदरगढ़ पुलिस ने एक अभियुक्त रमाकान्त तिवारी पुत्र शिवशंकर तिवारी निवासी पूरेरुद्रमन को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। दरियाबाद पुलिस ने अभियुक्त प्रगास पुत्र बनवारी निवासी ग्राम तारापुर थाना दरियाबाद। थाना कोठी पुलिस ने 01 वारण्टी अभियुक्त पुरुषोत्तम पुत्र गुरुप्रसाद निवासी रामापुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। वहीं फतेहपुर मे सन्दीप पुत्र लालजीत निवासी ग्राम इमलिया को पुलिस ने धरदबोचा है। थाना सतरिख मे भी पुलिस ने आरोपी सूर्यप्रकाश अवस्थी पुत्र सोमदत्त अवस्थी निवासी कायस्थाना को भी गिरफ्तार किया है। पूरे जनपद में अपराधियों के खिलाफ चलाये गए अभियान मे पुलिस ने अब तक 12 अभियुक्तो के खिलाफ कार्यवाही करते हुये जेल भेज दिया है। वही कुर्सी थाना मे तीन गैगेस्टर एक्ट मे वांछित को पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। थाना प्रभारी शाशिकंात यादव ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने सुबह लगभग 8 बजे ग्राम उमरा तिराहा के पास से गौगेस्टर के आरोपी बब्लू, राजेन्द्र प्रसाद रावत, चोटकन्ने पुत्रगण मोलहे निवासीगण भेडहापुर मजरे उमरा थानाकुर्सी के रहने वाले है। थाना प्रभारी ने बताया की ये तीनो सगे भाई है ओर अपराधी किस्म के है इन लोगो पर कई मुकदमे दर्ज है। फिलहाल पुलिस ने तीनो को जेल भेज दिया है।
संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट

Don`t copy text!