खुली बैठक का आयोजन

मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। कस्बा बदोसराय में उचित दर राशन की दुकान चयन को लेकर आज एक खुली बैठक का आयोजन मिनी सचिवालय में हुई। बैठक की अध्यक्षता एडीओ पंचायत अभय शुक्ला व ग्राम विकास अधिकारी धर्मेंद्र वर्मा के संयोजन में की गई। जिसमें कस्बा के सैकड़ों ग्रामीण इकट्ठा हुए और हस्ताक्षर किए। आपको बता दें की यह दुकान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित है। जिसके चलते इस दुकान पर किसी ने दावा नहीं किया। इस वजह से सरकारी उचित दर राशन की दुकान को चयनित नहीं किया जा सका। इस मौके पर ग्राम प्रधान आबे नसरीन,अब्दुल रहीम, वेद प्रकाश यादव, अनिल नाग, संतराम गुप्ता सहित तमाम ग्राम पंचायत सदस्य व ग्रामीण मौजूद रहे। इस संबंध में सहायक खंड विकास अधिकारी अभय शुक्ला ने बताया की कस्बा बदोसराय में सरकारी उचित की दुकान का चयन किया जाना था जिसकी ग्राम पंचायत सचिवालय में खुली बैठक की गई। इस दुकान के लिए स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के लिए आरक्षित है जिसके कारण कोई भी आवेदन नहीं आए जिससे दुकान का चयन नहीं हो पाया है। बैठक में की गयी कार्यवाही को जिलाधिकारी को प्रेषित कर दिया गया है। वहां से जैसा आदेश मिलेगा वैसे ही कार्यवाही की जाएगी।मामुन अंसारी संवाददाता बाराबंकी

Don`t copy text!