स्पोर्ट किट पाकर खुशी से खिल उठे मंगल दल के युवक व युवतियो के चेहरे

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 415526500

बलरामपुर माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा लखनऊ से सशक्त युवा सशक्त समाज अभियान के तहत युवक एवं महिला मंगल दलों को प्रोत्साहन स्वरूप खेल सामग्री वितरण समारोह का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न जिलों के युवक मंगल दल से वर्चुअल संवाद किया गया। माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा युवक मंगल दल से युवा वर्ग को नशा मुक्त करने हेतु अभियान चलाए जाने , गांवों में साफ सफाई अभियान चलाने, खेल प्रतियोगिता का आयोजन कर युवाओं को शारीरिक व मानसिक रूप से सशक्त बनाने हेतु कार्य किए जाने की बात कही गई। इस अवसर पर जनपद में एनआईसी सभागार में खेल सामग्री वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री जी के संबोधन को माननीय विधायक बलरामपुर पलटूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, जिलाधिकारी बलरामपुर कृष्णा करुणेश,मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली व उपस्थित मंगल दल के युवक एवं युवतियों द्वारा सुना गया। इस अवसर पर उपस्थित माननीय विधायकगण द्वारा ग्राम पंचायत बैजपुर, शेखरपुर व रैगांवा में गठित तीन युवक मंगल दल तथा दो महिला मंगल दल को खेलकूद सामग्री वितरित की गई। खेल सामग्री पाकर युवक व महिला मंगल दलों के युवक व युवतियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में 389 युवक एवं महिला मंगल दलों को खेल सामग्री वितरित की जाएगी।
इस अवसर पर जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रदीप त्रिपाठी, कनिष्ठ सहायक राजा इमाम रिजवी,शांति प्रसाद शुक्ल,ठाकुर प्रसाद पांडे, अशोक तिवारी सहित चयनित मंगल दलों के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष उपस्थित रहे।

Don`t copy text!