सरकारी योजनाओं की दी जानकारी, बच्चों संग केक काटकर मनाया नव वर्ष

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। शुक्रवार को विकासखंड बंकी के प्राथमिक विद्यालय पल्हरी प्रथम में मिशन शक्ति अभियान के तहत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग व चाइल्ड लाइन टीम ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला समन्वयक बालिका शिक्षा उज्जवल लाल रही। कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। उपस्थित बच्चों ने आए हुए अतिथियों के लिए स्वागत गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का संचालन मीना मंच नोडल बेसिक शिक्षा विभाग पारूल शुक्ला ने किया। इस मौके पर महिला कल्याण विभाग की जिला समन्वयक रुचि शर्मा ने बच्चों को जागरूक करते हुए सरकार द्वारा जारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना सहित विभिन्न योजनाओं के बारे में जागरुक किया। वही चाइल्ड लाइन 1098 काउंसलर अमृता शर्मा ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि मुसीबत मंे फंसे बच्चों की मद्द के चाइल्ड लाइन से मद्द लेने के प्रेरित किया। बच्चों की मद्द के लिये चाइल्ड लाइन 1098 नंबर याद रखें तथा सरकार द्वारा जारी हेल्पलाइन 101, 102, 108, 112, 181, 1090, 1098 की जारी सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह व अनिल यादव ने भी बच्चों को सुरक्षा के प्रति जागरुक किया। वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अर्चना गुप्ता ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए इन नंबरों से मदद लेने के लिए प्रेरित किया तथा विद्यालय प्रबंधन ने आये हुए अतिथियों व बच्चों संग केक काटकर नव वर्ष मनाया। इस मौके पर शिक्षामित्र अमृता श्रीवास्तव, सुनीता देवी, कंचन शुक्ला, सभासद राम अभिलाष रावत, एसएमसी अध्यक्ष प्रियंका मौजूद रही।

जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

बाराबंकी। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति अभियान के तहत विकास खण्ड निन्दूरा के बाल विकास परियोजना कार्यालय में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिला कल्याण विभाग की नेहा गुप्ता ने मिशन शक्ति के तहत कन्या हत्या रोकने तथा बेटियों को शिक्षित करने के लिए प्रेरित करते हुए लिंग समानता, तथा बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी, बाल भिक्षावृत्ति के प्रति जागरुक किया गया। इस मौके पर बाल विकास परियोजना अधिकारी, सुपरवाइजर उपस्थित रहे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

Don`t copy text!