खाद्य एवं रसद मन्त्री ने राईस मिल का किया औचक निरीक्षण दिये जांच के आदेश

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

बाराबंकी। खाद्य एवं रसद जमा खोरी के खिलाफ प्रदेश के मंत्री ने सफदरगंज स्थित राइस मिल पर मारा छापा, गैर प्रान्तों की मोहर लगी बोरिया देखकर भड़क उठे,जिले का अधिकारी को दिए जांच के आदेश जानकारी के अनुसार उप्र के खाद्य एवं रसद मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह ने सफदरगंज स्थित राणी सती इंडस्ट्रीज राईस मिल पर छापा मारा तो उत्तर प्रदेश के बजाय बिहार एव बंगाल की मोहर लगी बोरियों को देख उनका गुस्सा आसमान पर चढ़ गया, उन्होंने मौके पर मौजूद अधिकारियो को समिति बनाकर जाँच के आदेश दिये है, मंत्री की छापामारी से धान क्रय केन्द्रों एव राईस मिल मालिकों में हड़कम्प मच गया। औचक निरीक्षण पर निकले खाद्य एव रसद मंत्री रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी ने जिले के अधिकारियो के साथ सफदरगंज बाजार में स्थित राणी सती इंडस्ट्रीज मिल पर छापा मार कर करीब दो घण्टे तक बारीकी से जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मिल के स्टाक का भौतिक सत्यापन एव अभिलेखों का मिलान किया तथा बोरियों का निरीक्षण किया तो स्टॉक में कुछ बोरियों पर बिहार एव बंगाल की मोहर लगी देख मंत्री का पारा चढ़ गया, मौके पर मौजूद जिला विपणन अधिकारी सन्तोष कुमार द्विवेदी, क्षेत्रीय विपणन अधिकारी पवन कुमार अग्रहरि, नायब तहसीलदार सुशील प्रताप सिंह को निर्देशित करते हुए समिति बनाकर जाँच के आदेश दिये। निरीक्षण बाद पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवाल पर मंत्री ने कहा कि जांचोपरान्त यदि किसी प्रकार की कमी पायी जाती है तो नियमानुसार कार्यवाई की जायेगी। बताते चले कि विकास खण्ड रामनगर के ग्राम डेडवा में संचालित यूपीपीसीयू एजेंसी एव विपणन शाखा सफदरगंज केन्द्र सम्बद्ध है। निरीक्षण के दौरान खाद्य एव रसद मंत्री ने अधिकारियो को निर्देशित किया कि धान क्रय केन्द्रों पर किसी भी बिचैलियों के धान की खरीद न होने पाये तथा पारदर्शिता के साथ किसानों की उपज की तौल होनी चाहिए। मंत्री के औचक निरीक्षण से धान क्रय केन्द्रों एव मिल संचालको में हड़कम्प मच गया।

संपादक मोहिनी शर्मा एडवोकेट एसएम न्युज24 टाइम्स 8004283330

 

 

Don`t copy text!