बाल भिक्षावृत्ति में लिप्त मिले चार बच्चे

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। बीती 26 दिसम्बर से बाल भिक्षावृत्ति उन मूलन का 15 दिवसीय जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है उक्त क्रम में वृहस्पतिवार को सार्वजनिक स्थानों जैसे रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, सार्वजनिक चैराहों, सिनेमाघरों, शॉपिंग मॉल आदि स्थानों एवं विभिन्न मंदिरों मस्जिदों के आसपास बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम हेतु व्यापक प्रचार प्रसार किया गया एवं बाल भिक्षावृत्ति करते हुए बच्चों की तलाश की गई। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत बसस्टॉप के पास से व नहर कालोनी स्थित सच्चे पीर बाबा की मजार के पास से एक बच्चा सहित कुल चार बच्चे भिक्षावृत्ति करते हुए पाए गए रेस्क्यू किए गए बच्चों का मेडिकल परीक्षण कराकर बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। अभियान में प्रभारी एएचटीयू शमानाज सिद्दीकी, चाइल्ड लाइन काउंसलर 1098 अमृता शर्मा, कां. गीता शर्मा मुनीर खान, पिंकी द्विवेदी, प्रीति देवी व चाइल्ड लाइन सदस्य मनीष सिंह सिंह व अनिल यादव शामिल रहे।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!