सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक एवं अनुचर के विदाई सम्मान समारोह का आयोजन

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

बहराइच पयागपुर- शनिवार को क्षेत्र मामराज राजकीय बालिका इंटर कालेज नुरपुर में सेवानिवृत्त हुए प्रधानाध्यापक राधिका पांडेय व अनुचर स्वामी दीन के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रहे श्री पांडेय विदाई समारोह में सम्मानित किए जाने के बाद संबोधन के दौरान भावुक हो गए और कहा कि शिक्षकों को अपने कर्तव्य और दायित्व का ख्याल हमेशा रखना चाहिए। विद्यालय द्वारा दिया गया सम्मान आजीवन याद रहेगा। प्रधान अध्यापिका वर्षा गौतम ने कहा कि एक शिक्षक कभी सेवा निवृत नही होता वरन इसके बाद उसकी जिम्मेदारी और बढ़ जाती है। सेवा से निवृत हो रहे दोनों लोगो को विद्यालय परिवार द्वारा माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र दिया गया। उनके स्वस्थ व सुखमय जीवन की कामना की गई। इस अवसर पर शिक्षक कमल दिवाकर मिश्र विनोद पांडेय , लिपिक कुलदीप श्रीवास्तव सहित समस्त स्टाफ व छात्राएं मौजूद रहीं।

रिपोर्ट शमीम अंसारी: एसएम न्यूज24टाइम्स 9415526500

 

Don`t copy text!