बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को रौंदकर दुकान मे जा घुसी, एक की मौत दुकान हुई धाराशाही लाखों का नुकसान

सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

बाराबंकी। नगर कोतवाली अन्तर्गत मे बीती रात को बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारते हुये एक दुकान मे जा घुसी। दुर्घटना मे बाइक सवार की दर्दनाक मौत हो गई और दुकान पूरी तरह से नष्ट हो गई टक्कर इतनी जोरदार थी कि आसपास के लोग दहशतजदा हो गये। चारो तरफ चीख पुकार मच गई। मोहल्ले वाले मदद के लिये लोग दौड़ पड़े। दुर्घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सिविल चैकी प्रभारी मौके पर पहुँचकर बाइक सवार को जिला अस्पताल पहुँचाया जहाँ पर डाक्टरो उसे मूर्त घोषित कर दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली देवा रोड स्थित आनंद भवन स्कूल के ठीक सामने बीती रात लगभग 11 बजे लखनऊ की तरफ से तेज रफ्तार से आ रही ट्रक नम्बर यूपी 41 टी 7826 ने देवा की तरफ से आ रहे बाइक नम्बर यूपी 32 ई एक्स 6904 को टक्कर मार दी। जिसके बाद  बाइक सवार निसार अहमद 32 वर्षीय पुत्र निब्बर अहमद निवासी लखनऊ स्थित बाँस मण्डी को पुलिस द्वारा जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। बेकाबू ट्रक सड़क किनारे रखी दो लकड़ी की गुमटी को भी रौंदते हुये चाय की दुकान मे घुस गई। दुकान मालिक तरूड़ पूरी ने बताया की मेरा घर दुकान के ठीक पीछे है रात को दुकान बन्द करके घर आ गए ओर खाना खाने जैसे ही बेठे ही थे तभी एक जोरदार आवाज आइ दरवाजा खोलकर देखा तो दंग रहा गया। ट्रक ने मेरी दुकान को जमीदोश कर दिया। दुकान मालिक ने प्रशासन से मदद की अपील की है। मृतक निसार अहमद राजमिस्त्री का काम करता था। निसार बुधवार को थाना जहाँगीराबाद मे एक घर मे पत्थर लगाने गया हुवा था काम निपटाकर बीती रात 11 बजे बाइक से लखनाऊ वापस घर जा रहा था की तभी ये हादसा हो गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे मे लेकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजकर कार्यवाही शुरू कर दी हैस सूत्रों के अनुसार देवा रोड पर ब्रेककर ना होने के चलते आये दिन दुर्घटनाए होती रहती है। घटना स्थल पर पहुँचे एडिशनल एसपी आरएस गौतम ने कहा कि जिलाधिकारी से बात करके यहाँ पर चार ब्रेकर बनया जाये और तेज रफ्तार से वाहन चलाने वालो पर कार्यवाही की जायेगी।

सभासद ने ब्रेकर बनवाने की थी माँग
बाराबंकी। दुर्गापुरी वार्ड के सभासद सादिक हुसैन ने बताया कि हमने प्रशासन से आनंद भवन स्कूल के पास ब्रेकर बनवाने के लिये बात की थी लेकिन हमे सिर्फ आश्वासन मिला श्री हुसैन ने ये भी कहा कि इससे पहले भी दुर्घटना हो चुकी है जिसमे बेलहरा हाउस निवासी शर्मा टिंबर मालिक सड़क पार करते समय ट्रक ने बुरी तरह से रौंद दिया था। जिससे उनकी मौत हो गयी थी। अक्रोशित मोनू शर्मा ने बताया की आनंद भवन स्कूल के समने से आयेदिन तेज रफ्तार से ट्रक गुजरता है। कुछ कदम की दूरी पर सीडीओ  का बंगला भी है इसके बावजूद जिला प्रशासन के कानो मे जूँ तक नही रेंगती है। श्री शर्मा ने आगे बताया की अगर अब प्रशासन अगर नीद से ना जागा तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होगे।
सगीर अमान उल्लाह जिला ब्यूरो बाराबंकी

Don`t copy text!