नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का हुआ सम्मान समारोह

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। रविवार को अखिल भारतीय धोबी महासंघ शाखा के तत्वाधान में नव निर्वाचित पदाधिकारियों को सम्मान एवं संत गाडगे महाराज की आगामी जयंती समारोह को मनाने का निर्णय, नवनिर्मित कार्यालय संत गाडगे भवन प्रांगण में सम्पन्न हुई। बैठक में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों व समाजसेवियों द्वारा सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। राष्ट्र संत गाडगे महाराज की जयंती समारोह 28 फरवरी 2021 दिन रविवार को मनाया जाएगा। स्थान हेतु 1 सप्ताह में निर्णय लिया जाएगा, साथ ही इंटर व उच्च शिक्षा में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को सम्मानित किये जाने व समाज में वर्ष 2019 व 20 में किसी भी विभाग व कार्यालय में नियुक्त हुए अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व मेडल दिए जाने के संबंध में पदाधिकारियों को आगामी 26 जनवरी 2021 तक सम्बंधित छात्र-छात्राओं की अंकतालिका की फोटो कॉपी, उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई, साथ ही नियुक्त कर्मचारियों के नाम पता व मोबाइल नंबर उपलब्ध कराने की अपेक्षा की गई। बैठक में पदाधिकारियों को ब्लॉक कमेटी गठन के भी निर्देश दिए गए हैं तथा जयंती समारोह मनाए जाने हेतु मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को बुलाए जाने हेतु नाम पर भी चर्चा की गई। बैठक में अखिल भारतीय धोबी महासंघ के संरक्षक डॉ. एन.के. चैधरी, मंशाराम कनौजिया, राममूर्ति कनौजिया, महेश कुमार, सुदेश कुमार, जियालाल, सिद्धार्थ कनौजिया, लोक गायक जमुना प्रसाद कनौजिया आदि लोग उपस्थित रहे।

 

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

 

Don`t copy text!