अशोक सिंह ने किया अन्तर्जनपदीय सड़क मार्ग का शिलान्यास पुलिस का उपेक्षित रवैया आज पूरा जनचर्चा का विषय रहा
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी 9335094541
सूरतगंज, बाराबंकी। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व पुलिस महकमा के मुखिया विभाग के मातहतों को मित्र पुलिस की कार्यशैली अपनाने के अक्सर कसीदे पढ़ते रहते हैं। अपितु पुलिस की कार्यशैली में मित्रता की रत्ती भर भी झलक नहीं दिखाई पड़ती। भेदभाव तो पुलिस की सीरत में शामिल है। जिसका उदाहरण आज विकास खण्ड सूरतगंज में देखने को मिला। तो वही पूर्व में सत्ताधारी पार्टी के कई कार्यक्रमों पर रहम बरपाती देखी जा चुकी है। पुलिस का उपेक्षित रवैया का सबब यह भी कहा जा सकता की कार्यक्रम सत्ताधारी पार्टी का नहीं था। कार्यक्रम के प्रति पुलिस का उपेक्षित रवैया आज पूरा जनचर्चा का विषय रहा।
जानकारी के मुताबिक रविवार को दो जिलों को जोड़ते हुए आवागमन को सुगम बनाने हेतु नवनिर्मित डामर रोड का शिलान्यास जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया। भारी संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने पूर्व में ही कार्यक्रम रद्द किए जाने का प्रयास किया। परन्तु पुलिस प्रशासन नाकाम रहा। विकास खण्ड सूरतगंज के दशवंतपुर ग्राम पंचायत के लालपुर बाजार से सीतापुर जिले की सीमा को जोड़ने के क्रम में सदस्य जिला पंचायत कांति सिंह के प्रस्ताव पर राज्यवित्त आयोग से एक डामर रोड का निर्माण किया गया था। 32 लाख की लागत से नवनिर्मित सड़क का शिलान्यास करने रविवार को जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह लालपुर पहुंचे। उनके काफिले व भारी संख्या में उपस्थित लोगों को देखते हुए स्थानीय पुलिस ने पहले कार्यक्रम को रद्द किए जाने का भरपूर प्रयास किया। परन्तु स्थानीय पुलिस इसमें नाकाम रही। भारी संख्या की उपस्थिति में जिला पंचायत अध्यक्ष ने शिलान्यास कार्यक्रम को पूर्ण किया। इस मौके पर अशोक सिंह ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार के अनुरूप जिला पंचायत विकास कार्यों को पूर्ण करने का शतप्रतिशत प्रयास कर रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए करीब साढ़े छह मीटर इस रोड का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है। शिलान्यास कार्यक्रम में उपस्थित लोगों की संख्या को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सहयोग किए जाने के बजाय गलत व्यवहार किया है जो कि अत्यन्त निन्दनीय है। समाजवादी पार्टी एक विकासशील पार्टी है और समाज के हर एक वर्ग का विकास करना हम सबका एक मात्र लक्ष्य है जो कि हम हर हाल में पूर्ण करेंगे। अंतर्जनपदीय सड़क बन जाने से ग्रामीणों के चेहरों पर साफ तौर पर खुशी देखी गयी तथा सभी ने जिला पंचायत अध्यक्ष अशोक सिंह को माला पहनाकर उनका स्वागत किया तथा उनका आभार भी प्रकट किया। इस मौके पर मुख्य रूप से सदस्य जिला पंचायत कांति सिंह, पिंकू सिंह, अय्यूब प्रधान, मन्नान सहित सैकड़ो समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहें।
रियाज वारसी संवाददाता थाना क्षेत्र देवा बाराबंकी 9335094541