सिद्धौर, बाराबंकी। श्री कृष्ण जैसी मनमोहक और अनुपम जीवन लीला और किसी भी देवता की नहीं है श्री विष्णु के दस अवतारो में से आठवां अवतार श्री कृष्ण का था उनके सभी दस अवतार में से सर्वाधिक अनुपम और अद्वितीय श्री कृष्णावतार। उक्त विचार आज विधानसभा जैदपुर के सिद्धौर विकास खण्ड के अन्तर्गत ग्राम पूरे चन्द्रमन में आयोजित कृष्ण लीला का उद्घाटन करने के पश्चात विधायक गौरव कुमार रावत ने व्यक्त किये। श्री रावत ने आगे कहा कि सोलह कलाओं में निपुण भगवान श्री कृष्ण को लीलाधर भी कहते है सभी देवताओं मे सबसे श्रेष्ठ श्री कृष्ण की लीलाएॅ दूनिया भर में विख्यात है उनके जैसा अन्य कोई नही उन्होने जन्म ही लीलाओ के साथ लिया था। पूर्व विधायक राम मगन रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि श्री कृष्ण जी को प्रसन्न करने के लिए हम लोगो को वृत रखना चाहिए श्री कृष्ण जी के मित्र सुदामा जब उनसे मिलने द्वारिका पहुचे तो सुदामा अपनी दरिद्रता के कारण द्वारिकाधीश श्री कृष्ण से मिलने से झिझक रहे थे, लेकिन श्री कृष्ण का अपने मित्र के प्रति प्रेम देखकर भवविभोर हो गए थे। इस मौके पर मो उवेद सानू, जिला उपाध्यक्ष कामता प्रसाद यादव, पिछडा प्रकोष्ठ प्रदेश सचिव विश्राम पाल, जिला पंचायत सदस्य धीरज यादव, प्रति. मो. रिजवान संजय, छितिज वर्मा, आदर्श वर्मा, मनोज वर्मा अमशेरूवा, प्रदीप रावत, समेत आदि लोग उपस्थित रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211