सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। किसानों की शिकायत पर विधायक सतीश चंद्र शर्मा ने दरियाबाद ब्लॉक के सिसौना में चल रहे उत्तर प्रदेश राज्य कल्याण निगम के धान क्रय केंद्र का निरीक्षण किया। यहां पर धान की तौल बंद होने पर सख्त नाराजगी जताई और अभिलेखो में दूसरे जनपद के लोगों से धान खरीद मिली जिस पर केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाई और मामले में जांच के लिए एसडीएम सिरौलीगौसपुर को निर्देशित किया है। बुधवार को यहां पर निरीक्षण के दौरान तौल बंद थी। जबकि दर्जनों किसान टैक्टर-ट्रॉलियों पर धान लादे केंद्र पर खड़े हैं। धान की तौल बंद होने से नाराज किसानों ने इसकी शिकायत विधायक व अधिकारियों से की थी। शिकायत पर जब विधायक पहुंचे, तो वहां पर खरीद तौल बंद मिली। मौके पर आधा दर्जन किसान ट्रैक्टर ट्राली लिए तौल के इंतजार में एक सप्ताह से खड़े मिले। विधायक ने यहां पर अभिलेख चेक किए तो पता चला यहां पर रोजाना लगभग 600 कुंटल की खरीद दिखाई जा रही है लेकिन किसानों ने बताया कि कई दिनों से खड़े हैं लेकिन उनको बोरो का अभाव बता कर तौल नहीं की जा रही है। विधायक ने क्रय पंजिका की जांच की तो उसमें लखनऊ के मोहनलालगंज के किसान के अलावा रायबरेली सीमा के स्थित पर पोखरा, तीर गांव के अलावा काफी दूर-दूर गांव के नाम अंकित रहे जबकि क्रय केंद्र पर खड़े तमाम किसान हफ्तों से अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे। जिस पर विधायक ने केंद्र प्रभारी को कड़ी फटकार लगाते हुए स्थानीय किसानों से धान खरीद करने के निर्देश दिए हैं। और अभी तक हुई आठ हजार कुंटल की खरीद में जो नाम अंकित थे उसको संदिग्ध मानते हुए एसडीएम सिरौलीगौसपुर रामनारायण को जांच के लिए निर्देशित किया है।मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
Related Posts