पुलिस अधीक्षक ने थानों का किया निरीक्षण

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। जनपद में नवागत तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने कुर्सी संभालते ही जनपद का लगातार दौरा कर अपने मातहतों को नसीहत देते हुवे जनपद मे सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने देर रात क्षेत्र भ्रमण किया। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी यमुना प्रसाद ने रविवार को देर रात क्षेत्र भ्रमण कर जनपद में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत चलाये जा रहे चेकिंग अभियान, गश्तध्पिकेट आदि का जायजा लिया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक जब थाना जैदपुर का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुचे तो थाने के स्टाफ में हड़कम्प मच गया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, महिला हेल्प डेस्क, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरिक आदि का गहनता से निरीक्षण करते हुए परिसर को स्वच्छ रखने तथा कार्यालय के अभिलेखों को बेहतर व व्यवस्थित ढंग से रख-रखाव हेतु निर्देशित किया। वहीं जैदपुर थाने का निरीक्षण करते पुलिस अधीक्षक ने थाना कार्यालय में रखे सम्पूर्ण समाधान दिवस रजिस्टर, अपराध रजिस्टर, ग्राम अपराध रजिस्टर, गुण्डा रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर आदि का भी निरीक्षण किया गया, तथा थाने पर आने वाले पीड़ितो, शिकायतकर्ताओ की शत प्रतिशत सुनवाई करते हुए प्रकरण की जांच कर आवश्यक विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित भी किया।

 

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

Don`t copy text!