अनियंत्रित कार पेड़ से टकरायी, एक की मौत, दो घायल
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456
मसौली बाराबंकी। बीती देर रात्रि सफदरगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत उधौली से सिरौलीगौसपुर मार्ग पर स्थित चोरही गांव के निकट बाबा कुटी के पास अनियंत्रित कार पेड़ से टकराकर खाई में पलट गई। जिसमे एक युवक की मृत्यु हो गयी तथा दो चिकित्सक घायल हो गये। जिन्हें ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया है। सुमन हास्पिटल एंड ट्रामा सेन्टर बड़ेल के संचालक डॉ. शैलेन्द्र कुमार निवासी लखपेड़ाबाग बाराबंकी अपने साथी जरमापुर निवासी डॉ0 रामप्रवेश व सुल्तानपुर जनपद के थाना दोस्तपुर के ग्राम पलिया निवासी सूर्यं नरायण वर्मा के साथ सिफ्ट डिजायर नम्बर यूपी 32 एच यू 9854 से जनपद अम्बेडकरनगर से बाराबंकी वापस आ रहे थे तथा एक अपने साथी को छोड़ने सिरौली गौसपुर पर गये थे वापसी के दौरान कार पेड़ से टकराकर अनियन्त्रित होकर गहरी खाई में पलट गयी जिसमे कार सवार तीनो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। दुर्घटना की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर जुट गए और डायल 112 को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को एंबुलेंस जिला अस्पताल भेजा। जहां पर चिकित्सकों ने सूर्यनारायण वर्मा को मृत घोषित कर दिया। जबकि अन्य घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिन्हें बाद में ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456