एडिशनल सीएमओ ने सिद्धौर मे किया ड्राई रन का निरीक्षण
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
सिद्धौर बाराबंकी। सरकार के निर्देश पर कोविड-19 टीकाकरण की अन्तिम तैयारियों को लेकर एडिशनल सीएमओ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सिद्धौर में ड्राई रन का निरीक्षण करने पहुंचे। सोमवार को सिद्धौर सीएचसी केंद्र पर ड्राई रन कार्यक्रम का समापन हुआ।जिसमें सीएचसी अधीक्षक डॉ हरप्रीत सिंह की देखरेख में वैक्सिनेशन को लेकर अन्तिम ड्राई रन जिसका निरीक्षण करने पहुंचे एडिशनल सीएमओ डॉक्टर एम के गुप्ता व डीआईओ डॉ राजीव सिंह यूनिसेफ डॉ नितिन खन्ना की देखरेख में किया गया। डॉ राजीव सिंह ने वैक्सिनेशन में लगे स्वास्थ्य कर्मियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा डॉक्टर एम के गुप्ता डॉ नितीन ने एएनएम मिथिलेश कुमारी रूपा व नमिता द्वारा लगायी वैक्सीन का ड्राई रन देखा उन्होंने कहा कि ड्राई रन में यह परीक्षण भी किया जाएगा कि टीका लगाने के समय उत्पन्न विषम स्थिति तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं में कैसे कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. हरप्रीत सिंह को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये डॉ. एमके गुप्ता ने कहा कि ड्राई रन की तैयारियों को अन्तिम रूप देने तथा टीकाकरण की प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मार्कडिल किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिये कि वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन एरिया तथा आब्जर्वेसन एरिया में मानक अनुरूप व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं।जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने ड्राई रन एरिया में अच्छी तरह से सैनीटाइजेशन का काम कराने के भी निर्देश दिए।इस मौके पर डॉ0 डॉक्टर हरप्रीत सिंह डॉक्टर मदन वर्मा डॉ वंदना सिंह डॉ अजय रावत डॉ फहीम शेख डॉ अमित फार्मेसिस्ट अतुल दिक्षित आदि वैक्सिनेशन में लगे स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।