भेदभाव की राजनीति नही करती है सपा: राकेश वर्मा पूर्व कारागार मंत्री का हुआ स्वागत

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

बाराबंकी। सपा ने हमेशा सलमानी समाज का सम्मान किया है। सपा ने कभी भेदभाव की राजनीति नही की है। उक्त विचार विधानसभा जैदपुर के अन्तर्गत ग्राम टेरादौलतपुर में हफीज सलमानी व वैस सलमानी द्वारा आयोजित स्वागत समारोह में पूर्व कारागार मंत्री राकेश कुमार वर्मा ने व्यक्त किये। राकेश कुमार वर्मा ने आगे कहा कि कुछ फिरका फरस्त ताकते हम लोगों को धर्म एवं जाति के नाम पर बाटना चाहते है ऐसे लोगों से हम लोगो को सावधान रहने की जरूरत है। जैदपुर विधायक गौरव कुमार रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि मैं आप सबको विश्वास दिलाता हूँ की आप सबके मान सम्मान में कोई कमी नही आने दूंगा। आप सबके सुख-दुख में मैं आप लोगों के साथ हर समय खड़ा मिलूगा। पूरे क्षेत्र का विकास मेरी प्राथमिकता है। उक्त अवसर पर मुख्य रूप से अब्दुल अली सलमानी, अकरम सलमानी, हफिज सलमानी, वैस सलमानी, नौशाद सलमानी, मो. रिजवान संजय, इकबाल मेहदी फैजी, डॉ. सरफराज, चैधरी शमीम, लड्डन सलमानी, हसीब सलमानी, मो. शकील, मो. दानिश, पवन, रवि, मोहित समेत आदि लोग उपस्थित थे।

मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489

 

 

Don`t copy text!