कोविड-19 टीकाकरण को लेकर सीएमओ ने किया सीएससी का निरीक्षण
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456
मसौली बाराबंकी। प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण की अन्तिम तैयारियों को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बड़ागाँव में ड्राई रन का जायजा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दोहरे एव उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बाबू ने लिया। बताते चले कि लम्बे इंतजार के बाद आगामी 16 जनवरी से होने वाले वैक्सिनेशन को लेकर आज अन्तिम ड्राई रन अपर मुख्यचिकत्सा अधिकारी डॉ. विनोद कुमार दोहरे एव उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बाबू की देखरेख में किया गया। डॉ. दोहरे ने वैक्सिनेशन में लगे स्वास्थ्यकर्मियों से जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये तथा पंकज कुमार एव रोहित राय के एएनएम कादम्बिनी सिंह एव लक्ष्मी शर्मा द्वारा लगायी वैक्सीन का ड्राई रन देखा उन्होंने कहा कि ड्राई रन में यह परीक्षण भी किया जाएगा कि टीका लगाने के समय उत्पन्न विषम स्थिति तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं में कैसे कार्य करना है। उन्होंने कहा कि इस सम्बन्ध में सीएचसी अधीक्षक डॉ. संजीव कुमार को विस्तृत दिशा-निर्देश दिये डॉ. दोहरे ने कहा कि ड्राई रन की तैयारियों को अन्तिम रूप देने तथा टीकाकरण प्रक्रिया को सफल बनाने के लिए मार्कडिल किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने निर्देश दिये कि वेटिंग एरिया, वैक्सीनेशन एरिया तथा आब्जर्वेसन एरिया में मानक अनुरूप व्यवस्थाएं दुरूस्त कर ली जाएं जिससे किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। उन्होंने ड्राई रन एरिया में अच्छी तरह से सैनीटाइजेशन का काम कराने के भी निर्देश दिए। इसके अलावा कोल्डचैन का जायजा लिया। अधीक्षक डॉ0 संजीव कुमार ने बताया कि प्रथम चरण में 650 स्वास्थ्य कर्मियों का वैक्सिनेशन किया जायेगा जिसकी पूर्ण तैयारियाँ कर ली गयी है। इस मौके पर डॉ. विजय कुमार, डॉ. हाशिम अंसारी, डॉ. हारून रशीद अतीकी, डॉ. प्रीति वर्मा, डॉ. मनोज कुमार सहित वैक्सिनेशन में लगे स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456