ईश्वर भक्ति ने ही प्रहलाद को पिता हिरण्यकश्यप का बैरी बना दिया था: मानस विकल नव दिवसीय श्री रुद्रात्मक हनुमत महायज्ञ के अंतिम दिन भक्तो का उमड़ा सैलाब
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता
मसौली बाराबंकी। श्री दिगम्बर नाथ मन्दिर सिसवारा में यज्ञाधीश श्री विनोदचार्य जी महराज की अगुवायी में चल रही नव दिवसीय श्री रुद्रात्मक हनुमत महायज्ञ के अंतिम दिन भक्तो का भारी जनसैलाब मन्दिर पहुँच कर बाबा दिगम्बरनाथ जी की परिक्रमा कर व यज्ञ की पूर्णाहुति में आहुति डाल कर भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। जीवन को प्रभु के चरणों मे अर्पित करने की कामना की एव अंतिम दिवस की कथाबेला में मानस विकल जी महराज ने भगवान श्रीराम के प्रति जटायु के समर्पण की कथा सुनाते हुए कहा कि जटायु की धूरि जाटान से झारी जटायु जब माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ा पाने में असमर्थ हो कर धरती पर गिर पड़ता है क्षतिविक्षत अवस्था मे प्रभु जब उसको देखते है अपनी गोद मे सिर रखकर अपनी जटाओं से धूल को साफ कर रहे है धन्य है प्रभू और उनके सेवक। अंतिम दिन विकल जी महाराज ने संगीतमय हिरणाकश्यप की कथा सुनाकर भक्तो को भक्ति में लीन रखा उन्होंने कहा कि राजा हिरण्यकश्यप खुद को भगवान मानता था और उसके घर प्रहलाद जैसा बेटा हुआ, जो विष्णु भक्त था। ईश्वर भक्ति ने ही प्रहलाद को पिता हिरण्यकश्यप का बैरी बना दिया था। धार्मिक ग्रंथ इस बात की गवाही देते हैं कि हिरण्यकश्यप ने प्रहलाद को मारने के लिए उसे नदी में फेंका, सांपों से कटवाया, मगर उसका कुछ नहीं हुआ। धार्मिक ग्रथों से पता चलता है कि हिरण्यकश्यप को वरदान था कि उसे न नर मार सकेगा न जानवर, न वह दिन में मरेगा और न रात में, इतना ही नहीं वह घर के भीतर तथा बाहर भी नहीं मरेगा। इसीलिए विष्णु भगवान को नरसिंह का अवतार लेना पड़ा था। प्रहलाद को जब हिरण्यकश्यप मारने में सफल नहीं हुआ तो उसने अपनी बहन होलिका का सहारा लिया। होलिका को वरदान था कि वह आग में नहीं जलेगी। प्रहलाद को मारने के लिए रची गई साजिश के मुताबिक बेतवा नदी के किनारे स्थित डीकान्चल पर्वत पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसमें तय हुआ कि होलिका नाचते नाचते प्रहलाद को गोदी में लेकर आग में बैठ जाएगी जिसमें प्रहलाद जल जाएगा, मगर प्रहलाद को जलाने की कोशिश में खुद होलिका जल गई और प्रहलाद बच गया। इस अवसर पर पुजारी शिवकुमार वर्मा ,अध्यक्ष श्री प्रवीर मिश्रा, ऋषि यादव,रामनरेश, अनूप वर्मा,रणवीर वर्मा,डॉ जसवंत,दिलीप वर्मा,राकेश राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।
मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता