भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हुआ ज़ोरदार स्वागत एसडीएम को सौंपा 5 सूत्री मांगपत्र

अब्दुल जब्बार एड्वोकेट व् डॉ0 मो0 शब्बीर के साथ अनिल कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

भेलसर(अयोध्या)भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत का भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश सचिव दिनेश दुबे की अगुवाई में भाकियू कार्यकर्ताओं ने लखनऊ से बस्ती जाते समय रोजागांव चीनी मिल के निकट  स्वागत किया।
भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गन्ना मूल्य 450 रुपया भुगतान प्रति कुंतल किए जाने की मांग सरकार से की।कहा कि सरकार गन्ना किसानो का बकया मूल्य का भुगतान किसानों का नहीं करा पाई है।किसानों के सामने परिवार पालने की समस्या पैदा हो गई है।कहा कि प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी और कार्यकर्ता 21दिसंबर को किसानों की मांग पूरी न होने पर धरना प्रदर्शन करेंगे।इस अवसर पर पांच सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम रुदौली विपिन कुमार सिंह को सौपा गया।वर्तमान पेराई सत्र में गन्ना मूल्य  ₹450 कुंतल घोषित किए जाने,किसान के बकाया गन्ना मूल्य का भुगतान कराए जाने,कैलेंडर में की गई गलती को सही करा कर सही पर्चियां जारी कराए जाने,मिल सेंटर व् ओपन सेंटर पर खटतौली रोके जाने,गन्ना घटटोली रोके जाने,बेसिक कोटा के स्थान पर गन्ने की उपज के आधार पर कोटा निर्धारित किए जाने का मांग पत्र दिया।इस अवसर पर प्रदेश सचिव दिनेश दुबे,ओम प्रकाश मिश्रा,चमकौर सिंह,रंजू सिंह सहित भारी संख्या में किसान यूनियन कार्यकर्ता रहे।

Don`t copy text!