सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। एक सप्ताह पूर्व बिहार परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक आरएम का बस से सवा लाख की नगदी सहित सरकारी कागजातों से भरा सूटकेस चोरी करने वाले चोर तक पुलिस नही पहुँच सकी सीसीटीवी फुटेज में कैद चोर का पता लगाना पुलिस के लिए चुनौती बना हुआ है। बताते चलें कि 12 जनवरी को बिहार से दिल्ली जा रही अनुबंधित वोल्वो बस अयोध्या लखनऊ हाईवे पर सफदरगंज थाना क्षेत्र में जलालपुर गांव के पास एक रेस्टोरेंट पर रुकी थी। इस दौरान उस बस में सफर कर रहे परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य पुत्र दिनेश प्रसाद सिंह जो बिहार पटना के पाटलिपुत्र के निवासी हैं लघुशंका के लिए उतरे थे। इसी दौरान मौका पाकर एक बहुत ही शातिर युवक बस में चढ़ा और सूटकेस लेकर चंपत हो गया। आरएम जब वापस बस में पहुंचे तो सूटकेस ना पाकर उनके होश उड़ गए। क्योंकि मामला एक सरकारी अधिकारी के साथ था वह भी गैर प्रांत का। इसलिए मौके पर पुलिस के उच्च अधिकारी सहित स्वाट टीम ने भी जायजा लिया। घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद भी हाईटेक पुलिस चोर तक नही पहुँच सकी हालांकि पुलिस कुछ शातिर अपराधियो से पूछताछ का क्रम जारी किये हुए है। परन्तु शुरु शुरु में दिखने वाली पुलिस की तेजी अब सुस्त नजर आ दिख रही है। पुलिस ने ऐसी घटना करने वाले जिले के कुछ खास शातिर बदमाशों को खंगाला तो जरूर है मगर उनसे कोई सुराग नहीं हाथ लग पाया है। सीसीटीवी फुटेज में कैद युवक का स्केच भी बनाया जा रहा है। इस संबंध में बिहार परिवहन निगम के पीड़ित अधिकारी के साथ-साथ पुलिस अधिकारी लगातार थानाध्यक्ष से वार्ता कर रहे हैं। इस संबंध में सफदरगंज के थानाध्यक्ष श्रवण कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल कोई क्लू नहीं मिला है पुलिस तेजी से जांच में जुटी है।

 

कही पहले से सुनियोजित तो नही थी घटना की पृष्ठिभूमि

11 जनवरी शाम 5 बजे पटना बिहार से चली वोल्वो बस 12 जनवरी की प्रातः 8 बजकर 15 मिनट पर ढाबे पर रूकती है और बस में सवार यात्रियों के उतरने के दौरान ही जिस फुर्ती में सुटकेश गायब हुआ है तो कही न कही पहले से ही सुनियोजित से इंकार नही किया जा सकता है बहरहाल पुलिस ढाबे से लेकर पटना तक की लोकेशन की तहकीकात में जुटी हुई है जिसमे सफदरगंज पुलिस के आलावा स्वाट एव सर्विलांस टीम भी जुटी हुई है।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

Don`t copy text!