बलरामपुर: जनपद में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 7932 लाभार्थियों को प्रथम किस्त व 428 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की धनराशि माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा की गई ऑनलाइन हस्तान्तरित.

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों ने सुना प्रधानमंत्री का वर्चुअल संवाद एवं उद्बोधन.

बलरामपुर: प्रधानमंत्री भारत सरकार नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत वर्ष 2020- 21 के 5.30 लाख लाभार्थियों को आवास निर्माण की प्रथम किस्त एवं 80 हजार लाभार्थियों को द्वितीय किस्त, कुल 6.10 लाभार्थियों को 2690.77 करोड़ रुपए की धनराशि लाभार्थियों के खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया। इस अवसर पर जनपद में एनआईसी सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया। एनआईसी सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी के संवाद व उद्बोधन कार्यक्रम को सुना गया। इस अवसर पर समस्त लाभार्थियों के चेहरे पर प्रसन्नता दिखाई दी। इस दौरान माननीय विधायक बलरामपुर पलटूराम, माननीय विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, माननीय विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा, माननीय विधायक गैसड़ी शैलेश सिंह शैलू ,जिलाधिकारी बलरामपुर श्रीमती श्रुति, मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डूली, परियोजना निदेशक अनिल कुमार,जिला विकास अधिकारी गिरीश चंद पाठक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी दीपांकर श्रीवास्तव उपस्थित रहे। परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल ने बताया कि जनपद के 7932 लाभार्थियों को प्रथम किस्त के तहत ₹40 हजार व 428 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त के तहत ₹70 हजार की धनराशि लाभार्थियों खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर की गई।

Don`t copy text!