10 करोड कस्टमर होने की खुशी मे दुनिया भर मे हीरो मोटो कार्प के सभी शोरूम पे आज मनाया जा रहा है शैलीब्रेशन जैदपुर हीरो शोरूम पे भी मनाया गया शैलीब्रेशन
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
जैदपुर। बाराबंकी 21जनवरी दोपहिया वाहनों के निर्माण एवं बिक्री में अग्रणी भारतीय कंपनी हीरो मोटोकार्प द्वारा 100 मिलियन दोपहिया वाहनों के कस्टमर बनाने का रिकॉर्ड कायम करने पर आज जैदपुर ऑटो सेल्स एण्ड सर्विस पर एक भव्य समारोह का आयोजन कर इस उपलब्धि को सेलिब्रेट किया गया।
इस मौके पर मुख्य रुप से नगर के सम्मानित लोगो मे नगर सभासद ग्राम प्रधान व अतिथि गणो की उपस्थिती मे केक काट कर खुशी का इजहार किया गया जैदपुर आटो सेल्स एण्ड सर्विस के प्रोपाइटर मोo सालिम ने बताया कि हीरो मोटो कार्प कम्पनी आज दुनिया की नo एक दोपहिया कम्पनी है जिसने गांव शहर और हर वर्ग व्यापार को ध्यान मे रखते हुये अपने माडलो को किफाइती रेट मे उपलब्ध कराया है 10 करोड हीरोज के रिकार्ड को बनाने पर आज पूरे देश के शोरूमो पर समारोह का आयोजन कर इस उपलब्धि को सेलिब्रेट किया जा रहा है।
इस अवसर पर मास्टर मोo आसिम। मास्टर मोo अहमद ।चांद खान। विक्रम सिंह। मुन्ना निगम। धीरज जायसवाल। अमित शर्मा । बब्लू खान । आरिफ मलिक। विजय बाथम। अवधेश व अन्य कर्मचारी गण एवं गणमान लोग मौजूद रहे
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489