टोल प्लाजा पर यातायात नियमों के प्रति किया सजग

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

मसौली बाराबंकी। यातायात नियमो के प्रति वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को एनएच 28 सी पर स्थित शहाबपुर टोल प्लाजा पर सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा का संदेश देते हुए टोल कर्मियों ने दो पहिया एव चार पहिया वाहन चालकों को मास्क भेंट कर गांधीगीरी दिखाते हुए सुरक्षित यातायात नियमों की जानकारी दी। क्षेत्रीय टोल प्लाजा प्रबन्धक प्रवीण राठौर ने वाहन चालको से कहा कि निर्धारित गति सीमा पर ही वाहन चलायें साथ ही अपनी व अपने परिवार के लिए हेलमेट का प्रयोग करें उन्होंने चार पहिया में चलने वाले लोगो से सीट बेल्ट के प्रयोग की अपील की। श्री राठौर ने कहा कि जरा सी लापरवाही या असावधानी किसी की जान ले सकती है। इसलिए लोग अपने जीवन में रोमांच एवं अति उत्साह की जगह सतर्कता सावधानी बरतें। सड़क पर चलते समय सदैव सतर्क रहें। यातायात के नियमों के प्रति प्रतिबद्धता दिखाकर स्वयं भी सुरक्षित रहे और दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रखे। सहायक टोल प्रबन्धक राजप्रताप ठाकुर ने वाहन चालकों को मास्क देते हुए कहा कि छोटी सी असावधानी दुर्घटना का कारण बनती है और लोग असमय काल के गाल में समा जाते है।इसलिए वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें तथा ट्रिपल सवारी न बैठाए,नशे की हालत में वाहन न चलायें क्योकि आपका परिवार आपका इंतजार कर रहा है। इस मौके पर सहित टोलकर्मियों ने गांधीगीरी दिखाते हुए दो पहिया एव चार पहिया वाहन चालकों को मास्क दिया तो वाहन चालकों ने भी यातायात नियमो के पालन की शपथ ली। इस मौके पर टोल इंचार्ज विवेक मिश्रा, संयोगिता, शिवा, शबाना,अर्चना सहित समस्त टोलकर्मी मौजूद रहे।

मोहम्मद वसीम कुरेशी संवाददाता मसौली बाराबंकी।7874257456

 

Don`t copy text!