वायुसेना प्रमुख भदौरिया का चीन पर बड़ा बयान, कहा- वो आक्रामक होंगे तो हम भी होंगे
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा पर जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया का बड़ा बयान सामने आया है. वायुसेना प्रमुख ने आज जोधपुर में एक कार्यक्रम में कहा कि सीमा पर चीन अगर आक्रामक होता है तो भारतीय सेना भी आक्रामक होगी. चीफ भदौरिया ने कहा कि वायुसेना के लिए 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट की खरीद के लिए राफेल की दावेदारी गंभीर है.
उन्होंने कहा कि हमने डीआरडीओ के साथ मिलकर AMCA एयरक्राफ्ट प्रोजेक्ट के तहत 5वीं पीढ़ी के फाइटर विमान बनाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया है. हमारी कोशिश रहेगी कि इसमें छठीं पीढ़ी के युद्धक विमानों की खूबियों को भी जोड़ा जाए लेकिन पहले हम 5वीं पीढ़ी के फाइटर एयरक्राफ्ट बनाने की कोशिश करेंगे. भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने कहा कि अभी तक 8 राफेल भारत को मिल चुके हैं और इस महीने के आखिर तक 3 और राफेल लड़ाकू विमान भारत तो मिल जाएंगे. पायलटों की ट्रेनिंग लगातार जारी है.