उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर विभिन्न विभागों ने सजाये प्रदर्शनी स्टाल
समाचार एजेंसी न्यूज़ एसएम न्यूज़ के साथ 9889789714
बहराइच 24 जनवरी। जनपद में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। मुख्य समारोह विकास भवन, में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विकास भवन परिसर में विभिन्न विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं द्वारा प्रदर्शनी पण्डाल लगाये गये। मुख्य अतिथि प्रदेश के सहकारिता मंत्री श्री मुकुट बिहारी वर्मा ने विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, सदर की श्रीमती अनुपमा जायसवाल, महसी के सुरेश्वर सिंह, नानपारा की श्रीमती माधुरी वर्मा, राज्य महिला आयोग की सदस्य मनोरमा शुक्ला व अंजू प्रजापति, जिलाधिकारी शम्भु कुमार, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना व अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानन्जय सिंह के साथ फीता काटकर प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया।
मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने प्रदर्शनी के शुभारम्भ के पश्चात मौजूद अतिथियों व अधिकारियों के साथ कृषि, स्वास्थ्य, विकास, प्रोबेशन, उद्यान, रेशम, पंचायती राज, समाज कल्याण, खादी ग्रामोद्योग, जिला नगरीय अभिकरण, पशुपालन, मनरेगा, महिला कल्याण एवं बाल विकास आदि विभागों तथा गैर सरकारी संस्थानों एवं प्रतिष्ठानों द्वारा लगाये गये पण्डालों का अवलोकन कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग के प्रदर्शनी पण्डाल में सहकारिता मंत्री श्री वर्मा ने 05 गर्भवती महिलाओ की गोद भराई की तथा 03 बच्चों को अन्न प्रासन्न कराया। उल्लेखनीय है कि प्रदर्शनी स्टालों के अवलोकन के दौरान विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार किये गये लेडीज बैग को खरीदकर सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल को भेंट किया।