सत्य, अहिंसा, विश्व शान्ति, प्रेम की प्रतिमूर्ति थे महात्मा गांधी: किदवाई महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर बोले खुदाई खिदमतगार संगठन के प्रान्तीय संयोजक
मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489
बाराबंकी। महात्मा गांधी के चिन्तन का क्षेत्र बहुत व्यापक एवं बहुआयामी है। गांधी जी मात्र विचारक, राजनेता तथा समाज सुधारक नहीं थे बल्कि राजनीति, चिंतन एवं दर्शन को नया मोड़ देने वाले सक्रिय राजनीतिज्ञ, सन्त एवं विचारशील चिन्तक थे। वे भारतीयता के सांचे में ढ़ले सत्य, अहिंसा, विश्व शान्ति, प्रेम की प्रतिमूर्ति एवं सन्त होने के साथ-साथ एक बहुत बड़े रणनीतिकार भी थे। यह विचार महात्मा गांधी की 73वीं पुण्यतिथि पर गांधी जयन्ती समारोह ट्रस्ट द्वारा गांधी भवन में आयोजित सर्वधर्म प्रार्थना सभा एवं व्याख्यानमाला में खुदाई खिदमतगार संगठन के प्रान्तीय संयोजक हफीज़ किदवई ने व्यक्त किए। किदवई ने आगे कहा कि महात्मा गांधी और बादशाह खान का धर्म अलग-अलग था लेकिन उनकी विचारधारा धर्मनिपेक्षता थी। गांधी एक ऐसी विचारधारा है जिसमें भगत सिंह, नेहरू, लोहिया, बादशाह खान और जिन्ना जैसी सारी धाराएं जुड़ी हुई है। इस मौके पर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप, वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी, जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, रिज़वान रज़ा, हफीज़ किदवई ने माल्र्यापण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वहीं प्रातः 11 बजे उपस्थित जनों ने मौन धारण कर महात्मा गांधी की आत्म शान्ति की प्रार्थना की। पूर्व मंत्री अरविन्द कुमार सिंह गोप ने कहा कि गांधीजी क्रियाशील एवं व्यवहारिक दार्शनिक थे जो सिद्धान्त एवं व्यवहार के एकीकरण पर बल देते थे। आजीवन अहिंसा और सत्य के मार्ग पर चलने वाले बापू ने संपूर्ण मानव जाति को न सिर्फ मानवता का पाठ पढ़ाया बल्कि जिंदगी जीने का सही तरीका भी सिखाया। समाजवादी चिन्तक राजनाथ शर्मा ने कहा कि गांधी जी ने पूरी दुनिया को दिखाया कि निर्भीकता से सत्य और अहिंसा के मार्ग पर डटे रहकर किस तरह बड़ा लक्ष्य हासिल किया जाता है। बापू ने भारतीय समाज की बुनियाद को समझा और अंतिम व्यक्ति तक चिंता की। इस मौके पर प्रमुख रूप जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह, हाजी मो. उमेर किदवई, वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी, पवन यादव, अनवर महबूब किदवई, सरदार राजा सिंह, हुमायूं नईम खान, स्टेशन अधीक्षक विनय कुमार शुक्ला, पाटेश्वरी प्रसाद, अतीकुर्ररहमान, जीमल-उर-रहमान, मृत्युंजय शर्मा, विनय कुमार सिंह, आसिफ हुसैन, रंजय शर्मा, सत्यवान वर्मा, हशमत अली, अशोक जायसवाल, नीरज दूबे, अभषेक तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।मामुन अंसारी जिला ब्यूरो बाराबंकी(एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)9044641489