भाजपा सांसद ने सामुदायिक शौचालय का किया लोकापर्ण
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566
बाराबंकी। विकास खण्ड निन्दूरा के अंतर्गत कम्पोजिट विद्यालय कतुरीखुर्द में बाउंड्रीवाल, सामुदायिक शौचालय एवं विद्यालय के पुनर्निर्माण कार्य का लोकार्पण सांसद उपेन्द्र सिंह रावत के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सांसद उपेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण स्वच्छता का जो सपना देखा था वह अब पूरा होता दिख रहा है। इसके तहत शहरों के साथ-साथ गावों को खुले में शौच से मुक्त करने का काम किया जा रहा है। जबकि जगह-जगह शौचालयों के माध्यम से इस काम को और बेहतर बनाने के निरंतर प्रयास हो रहे हैं। यह शौचालय उसी क्रम में बन कर लोगों को समर्पित किया जा रहा है। शौचालय होने के कई लाभ हैं। महिलाओं के मान-सम्मान और बुजुर्गों की सुविधा के लिए घरों में शौचालय होना चाहिए। तथा 80 प्रतिशत बिमारियों का कारण अस्वच्छता ही है। मल में वायरस तथा बैक्टीरिया होते है। ये वायरस एवं बैक्टीरिया मक्खी के साथ भोजन के माध्यम से मनुष्यों में प्रवेश कर गंभीर बीमारी फैलाते हैं। शौचालय के प्रयोग से इन बीमारियों से बचा जा सकता है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन प्रधान राजाराम भार्गव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम मुख्य रूप से जगदीश चन्द्र भार्गव, विशाल सिंह, पुत्ती लाल, महताब, राजन सिंह, अरविन्द मौर्या, सौरभ सिंह, प्रदीप रावत, श्रीश रावत, ग्राम विकास अधिकारी, प्रेम रावत, शिवकुमार शर्मा व सैकड़ो की संख्या में अन्य लोग उपस्थित रहें।
मोहम्मद अतीक संवाददाता थाना क्षेत्र असंद्रा एसएम न्यूज़24टाइम्स 8787049566