लोक गीत हमारे जमीन की मिट्टी से निकले हुए है: कुमकुम शर्मा सम्मान समारोह में बोली उपनिदेशक सूचना
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211
बाराबंकी। लोक कलाकार समिति, बाराबंकी द्वारा आयोजित विधाओं की प्रस्तुतियाॅं एवं सम्मान समारोह का आयोजन उपनिदेशक सूचना कुमकुम शर्मा की अध्यक्षता में जिला सूचना कार्यालय के प्रागंण में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ उपनिदेशक सूचना कुमकुम शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार मौर्य द्वारा संयुक्त रूप से दीपप्रज्ज्वलित कर किया गया। लोक कलाकार समिति के अध्यक्ष जमुना प्रसाद कनौजिया के द्वारा कुमकुम शर्मा को पुष्पगुच्छ तथा प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। सभी उपस्थित कलाकारों के माध्यम से अपनी-अपनी विधाओं से सम्बन्धित प्रस्तुति की गयी। इस अवसर पर उपनिदेशक सूचना ने कहा कि लोक कलाकारों के माध्यम से हमारी विलुप्त हो रही विधायें और कलायें पुनः जीवित हो रही है। उन्होंने कहा कि ये लोक कलायंे हमारी धरोहर है, हम स भी का कर्तव्य है कि इन लोक विधाओं को जीवन्त बनाये रखे। कुमकुम शर्मा ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि लोक कलाकार अपने प्रदर्शन के माध्यम से सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचा रहे है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लोक गीत हमारे जमीन की मिट्टी से निकले हुए है। चाहें वह नुक्कड़ नाटक, लोक गीत, जादू, कठपुतली सहित सभी विधायें हो, सभी अपनी-अपनी विधाओं के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा सरकार की योजनाओं का प्रचार-प्रसार करते हुए आगे बढ़े। कार्यक्रम में उपकृषि निदेशक ने लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत की गयी प्रस्तुतियों की सराहना की गयी। उन्होंने कहा कि लोक कलाकार सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुॅचानें में अहम भूमिका निभाते है। उन्होंने कहा कि सभी कलाकार अपने पूरे मनोयोग के साथ कार्यक्रम का संचालन करते रहे, जिससे लोग जागरूक होते रहे। कार्यक्रम का संचालन आशीष पाठक ने किया। इस अवसर पर उपकृषि निदेशक अनिल सागर, श्रीप्रकाश, संजीव कुमार, अनिल कुमार मौर्य, इकबाल फातिमा, आरती वर्मा, महेन्द्र सिंह, संध्या कुरील, प्रदीप कुमार आदि मौजूद रहे।
नेवाज अंसारी संवाददाता एस0एम0 न्यूज 24 टाइम्स)7268941211